जयपुर. राजधानी जयपुर में चलती ट्रेन में से एक महिला यात्री के बैग में से 25 लाख रुपए की कीमत के गहने चोरी (theft of jewelry from train in Jaipur) होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में गुजरात निवासी सज्जन कुमार जैन ने जीआरपी थाना जयपुर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित सुरेंद्र सिंह 7 दिसंबर को अपनी पत्नी के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जयपुर आए थे. शनिवार को पीड़ित मुंबई सुपर फास्ट ट्रेन से गुजरात के लिए रवाना हुए और जब दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन क्रॉस हुआ तो पीड़ित को उसका बैग कुछ हल्का महसूस हुआ. इस पर पीड़ित ने बैग संभाला तो बैग में रखा 25 लाख रुपए की कीमत की ज्वेलरी से भरा हुआ पर्स गायब मिला.
इसके बाद पीड़ित दंपति ने कोच में बैठे हुए अन्य लोगों को इस बारे में जानकारी दी और सभी ने मिलकर पूरे कोच में पर्स ढूंढा लेकिन पर्स कहीं नहीं मिला. आखिरकार शिवदासपुरा के पास पीड़ित दंपति ने ट्रेन की चेन पुलिंग की और रास्ते में ही उतर कर वापस जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे.
जहां पर पीड़ित ने स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाने में चोरी (jewelry theft in train) का मामला दर्ज करवाया. बदमाश पीड़ित के बैग में से जो पर्स चुराकर ले गए उसमें ज्वैलरी के अलावा कुछ दस्तावेज भी शामिल थे. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.