जयपुर. प्रदेश के करौली जिले के सपोटरा के बुकना गांव में एक मंदिर के पुजारी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले करने के बाद आखिरकार पुजारी जिंदगी की जंग हार गया. इसके बाद SMS अस्पताल के मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजन और विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे लोग सरकार से विभिन्न तरह की मांगें कर रहे थे.
साथ ही परिजन मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने और शव नहीं लेने पर अड़े हुए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों ने मृतक के परिजन और प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइस का प्रयास किया. वहीं, पूरे प्रकरण में पुलिस मुख्यालय से नजर रखी जा रही है. मामले को लेकर डीजी ने करौली एसपी और आईजी से बात की है.
पढ़ें- राजस्थान : मंदिर के पुजारी की जिंदा जलाकर हत्या के बाद बवाल, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि मृतक के परिजन और प्रदर्शन कर रहे लोगों की सरकार से अनेक तरह की मांग थी, जिस पर उनके मांग पत्र को सरकार तक पहुंचाया गया है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों की मांग थी कि उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करवाई जाए.
इसके बाद राहुल प्रकाश ने करौली एसपी से बातचीत कर मृतक के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने और प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने को कहा है. साथ ही मृतक के परिजनों की यह भी मांग थी कि स्थानीय एसएचओ की भूमिका भी प्रकरण को लेकर संदिग्ध है, जिस पर 24 घंटे में इस प्रकरण को लेकर स्थानीय एसएचओ की जांच कर रिपोर्ट मुख्यालय को पेश की जाएगी.
पढ़ें- आखिर जिंदगी की जंग हार गए पुजारी, धरने पर बैठे परिजन
इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने यह मांग की कि इस पूरे प्रकरण की जांच सपोटरा सर्किल की बजाए दूसरे सर्किल से कराई जाए. जिस पर पूरे प्रकरण की जांच सपोटरा की बजाए दूसरे सर्किल को दी गई है और डीवाईएसपी रैंक के अधिकारी की ओर से इस प्रकरण की जांच करवाई जा रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश की ओर से की गई समझाइश और उनके द्वारा दिए गए आश्वासन पर मृतक के परिजन और प्रदर्शन कर रहे लोग पोस्टमार्टम कराने और शव लेने को तैयार हुए.
ये था मामला...
सपोटरा के बुकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के कुछ दबंगों ने बुधवार को दिनदहाड़े पेट्रोल से जलाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव वालों ने मंदिर माफी की जमीन दे रखी है. गांव के पहाड़ के पास स्थित मंदिर की जमीन के सामने वाली भूमि पर पिछले 20-25 दिन पहले पुजारी बाबूलाल वैष्णव ने भूमि को समतल करवाने के लिए जेसीबी मशीन चलवाई थी. पुजारी वहां पर अपना घर बनाना चाहता था, लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने मंदिर माफी की जमीन पर घर नहीं बनाने के लिए मना किया. इस पर पुजारी ने पंचायत बुलाई और अपनी व्यथा सुनाई.
जिसके बाद पंचायत ने दबंगों को पुजारी को परेशान नहीं करने को कहा. सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल में बुकना गांव का कोई व्यक्ति भर्ती हुआ है, जो पूरी तरह से जल चुका है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुजारी को जयपुर रेफर कर दिया. गंभीर घायल होने के कारण पुलिस पीड़ित पुजारी का पर्चा बयान नहीं ले सकी.
ईटीवी भारत ने प्रकाशित की सबसे पहले खबर...
इस घटना को सबसे पहले ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. ये वारदात बुधवार यानी 7 अक्टूबर की है, जिसमें सपोटरा के बुकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के कुछ दबंगों ने दिनदहाड़े पेट्रोल से जलाने की कोशिश की थी. इस घटना के प्रकाश में आने के पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज यानी शुक्रवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.