जयपुर. राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में डॉ. सुनीत सोनी के घर में सुरंग खोदकर करोड़ों रुपए की चांदी चोरी करने के मामले में जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने करोड़ों रुपए की चांदी चोरी की वारदात में फरार चल रहे मुख्य सरगना शेखर अग्रवाल और उसके भांजे जतिन जैन को पकड़ लिया है. चांदी चोरी के मामले में 10 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
पढ़ें- चिकित्सक के घर सेंधमारी कर सुरंग बना चुरा ले गए चांदी से भरा बक्सा
बता दें, पुलिस की पकड़ में आया मुख्य सरगना नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही दोनों को उत्तराखंड से दबोच लिया. दोनों आरोपियों को एसओजी को सुपुर्द किया जाएगा, जिसके बाद आगे की जांच एसओजी करेगी. मामले की जांच पड़ताल एसओजी की ओर से की जा रही है. एसओजी फरार चल रहे मुख्य सरगना शेखर अग्रवाल और उसके भांजे जतिन जैन को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी.
एसओजी से पहले ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीएसटी वेस्ट टीम ने मुख्य सरगना शेखर अग्रवाल और उसके भांजे जतिन जैन को उत्तराखंड से दबोच लिया. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की वैशाली नगर थाना पुलिस ने चांदी चोरी के मामले में बनवारी लाल जांगिड़, केदार जाट, रामकरण जांगिड़, कालूराम सैनी, मोहम्मद नईमुद्दीन, मनराज मीणा, दिलखुश मीणा, जाकिर, लालाराम मीणा समेत एक विधि से संघर्षरत बालक को पहले ही निरुद्ध कर लिया था.
पढ़ें- सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला: चांदी की 11 सिल्लियां बरामद, सरगना के खिलाफ 6 मामले दर्ज
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के मुताबिक पीड़ित सुनीत सोनी ने 24 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मकान के बेसमेंट की फर्श में चांदी की सिल्लियां रखी हुई थी. जब फर्श को तुड़वाकर देखा गया तो लोहे के बॉक्स में रखी चांदी गायब थी. करीब 540 किलो चांदी चोरी की गई थी. बॉक्स कटर से काटा हुआ था. फर्श के नीचे सुरंगनुमा गड्ढा बना हुआ मिला.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की. मामले में 10 आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया गया था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मुख्य सरगना शेखर अग्रवाल और उसका भांजा जतिन जैन फरार हो गया था, जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी. फरारी के दौरान आरोपी पहले दिल्ली गए और उसके बाद हरिद्वार में फरारी काटी. हरिद्वार में कुछ दिन रुकने के बाद वापस दिल्ली आ गए, इसके बाद फिर रुद्रप्रयाग की तरफ चले गए.
मामले का अनुसंधान एसओजी की ओर से किए जाने के आदेश दिए गए. जिसके बाद मुख्य सरगना शेखर अग्रवाल और जतिन जैन की तलाश जारी रखी गई. जयपुर वेस्ट डीएसटी टीम ने गोपनीय सूचना और तकनीकी आधार पर शेखर अग्रवाल और जतिन जैन को उत्तराखंड से दबोचा है. दोनों आरोपियों को एसओजी के सुपुर्द किया जाएगा. एसओजी दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल करेगी.
पूछताछ के दौरान सामने आया है कि आरोपियों ने कुछ व्यापारियों को चोरी की गई चांदी की सिल्लियां बेची थी. दलाल के मार्फत भी चांदी की सिल्लियां बेचने की जानकारी सामने आई है. आरोपियों की ओर से खुदाई करने वाले मजदूर नदीम को भी एक चांदी की सिल्ली दी गई थी, जिसे 20 लाख रुपए नगद देकर वापस ले लिया गया था.