ETV Bharat / city

जयपुर में दिनदहाड़े 46 लाख रुपए लूटने का मामला, जांच में जुटी पुलिस की स्पेशल 25 टीम

जयपुर में बुधवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े हवाला का काम करने वाले एक व्यक्ति से 46 लाख रुपए लूट लिए. मामले की जांच में पुलिस की स्पेशल 25 टीम जुटी हुई है. पुलिस इस पूरे वारदात के पीछे किसी नजदीकी परिचित का हाथ होने की भी आशंका जता रही है.

46 lakh looted from hawala businessman in Jaipur,  Rajasthan News
जांच में जुटी पुलिस की स्पेशल 25 टीम
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 4:10 PM IST

जयपुर. राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े हवाला का काम करने वाले एक व्यक्ति से बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 46 लाख रुपए लूट लिए थे. पुलिस की स्पेशल टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश पैदल ही चल कर व्यक्ति के दफ्तर तक पहुंचा. इसके बाद महज 3 मिनट में हथियार दिखाकर दफ्तर में मौजूद 2 कर्मचारियों के हाथ और मुंह पर टेप लगाकर 46 लाख रुपए लूटकर पैदल ही फरार हो गया.

जांच में जुटी पुलिस की स्पेशल 25 टीम

पढ़ें- जयपुर: बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यक्ति से लूट लिए 46 लाख रुपए

इसे देखते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश काफी पेशेवर बताया जा रहा है. यही कारण है कि लूट की इस वारदात को सुलझाने के लिए और वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश का सुराग जुटाने के लिए जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम को टास्क दिया गया है.

कोतवाली थाना इलाके के किशनपोल बाजार स्थित खूंटेटो का रास्ता में बुधवार दिनदहाड़े चेहरे पर नकाब लगाकर, हेलमेट पहनकर और हाथों में दस्ताने पहनकर एक बदमाश हवाला का काम करने वाले एक व्यक्ति के दफ्तर में घुसा. दफ्तर में मौजूद कर्मचारी प्रियांशु और पार्थ उसे रकम लेने आया एजेंट समझ कर पर्ची दिखाने को कहा तो बदमाश अपने साथ लाए बैग में से एक पिस्टल निकालकर कर्मचारियों पर तान दिया.

इसके बाद बदमाश 46 लाख रुपए लेकर बैग में भरा और दफ्तर में मौजूद दोनों कर्मचारियों के मुंह पर टेप चिपकाकर पैदल ही फरार हो गया. वहीं, इस पूरे प्रकरण में दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों की ओर से बदमाश के चले जाने के बाद भी किसी तरह का ना तो कोई शोर किया और ना ही बदमाश का पीछा करने का प्रयास किया. ऐसे में दफ्तर में मौजूद दोनों कर्मचारियों की भूमिका को लेकर भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

पढ़ें- हनुमानगढ़ : बदमाशों ने विद्युत विभाग के अधिकारी को बनाया हनीट्रैप का शिकार, मागें 4.5 लाख रुपए

वहीं, बदमाश का जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है, उसके आधार पर 25 पुलिसकर्मियों की एक स्पेशल टीम बदमाश का सुराग लगाने और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद की ओर से स्पेशल 25 टीम का सुपर विजन किया जा रहा है. पुलिस इस पूरे वारदात के पीछे किसी नजदीकी परिचित का हाथ होने की भी आशंका जता रही है. फिलहाल, तमाम संभावित पहलुओं पर पुलिस की ओर से बारीकी से जांच की जा रही है.

कार का कांच तोड़ चुराए 6.80 लाख रुपए

राजधानी के करधनी थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक कार चालक को रोककर गाड़ी लापरवाही पूर्वक चलाने का आरोप लगाते हुए उस झगड़ा करना शुरू कर दिया. इस दौरान बाइक सवार एक युवक ने उनकी कार का कांच तोड़ा और उन्हें बातों में उलझा कर कार में रखा 6.80 लाख रुपए से भरा हुआ बैग चुरा लिया.

इस संबंध में पीड़ित विजय कुमार योगी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित की मुरलीपुरा इलाके में मोबाइल शॉप है और वह दुकान से घर लौट रहा था, इसी दौरान निवारू पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े हवाला का काम करने वाले एक व्यक्ति से बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 46 लाख रुपए लूट लिए थे. पुलिस की स्पेशल टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश पैदल ही चल कर व्यक्ति के दफ्तर तक पहुंचा. इसके बाद महज 3 मिनट में हथियार दिखाकर दफ्तर में मौजूद 2 कर्मचारियों के हाथ और मुंह पर टेप लगाकर 46 लाख रुपए लूटकर पैदल ही फरार हो गया.

जांच में जुटी पुलिस की स्पेशल 25 टीम

पढ़ें- जयपुर: बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यक्ति से लूट लिए 46 लाख रुपए

इसे देखते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश काफी पेशेवर बताया जा रहा है. यही कारण है कि लूट की इस वारदात को सुलझाने के लिए और वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश का सुराग जुटाने के लिए जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम को टास्क दिया गया है.

कोतवाली थाना इलाके के किशनपोल बाजार स्थित खूंटेटो का रास्ता में बुधवार दिनदहाड़े चेहरे पर नकाब लगाकर, हेलमेट पहनकर और हाथों में दस्ताने पहनकर एक बदमाश हवाला का काम करने वाले एक व्यक्ति के दफ्तर में घुसा. दफ्तर में मौजूद कर्मचारी प्रियांशु और पार्थ उसे रकम लेने आया एजेंट समझ कर पर्ची दिखाने को कहा तो बदमाश अपने साथ लाए बैग में से एक पिस्टल निकालकर कर्मचारियों पर तान दिया.

इसके बाद बदमाश 46 लाख रुपए लेकर बैग में भरा और दफ्तर में मौजूद दोनों कर्मचारियों के मुंह पर टेप चिपकाकर पैदल ही फरार हो गया. वहीं, इस पूरे प्रकरण में दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों की ओर से बदमाश के चले जाने के बाद भी किसी तरह का ना तो कोई शोर किया और ना ही बदमाश का पीछा करने का प्रयास किया. ऐसे में दफ्तर में मौजूद दोनों कर्मचारियों की भूमिका को लेकर भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

पढ़ें- हनुमानगढ़ : बदमाशों ने विद्युत विभाग के अधिकारी को बनाया हनीट्रैप का शिकार, मागें 4.5 लाख रुपए

वहीं, बदमाश का जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है, उसके आधार पर 25 पुलिसकर्मियों की एक स्पेशल टीम बदमाश का सुराग लगाने और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद की ओर से स्पेशल 25 टीम का सुपर विजन किया जा रहा है. पुलिस इस पूरे वारदात के पीछे किसी नजदीकी परिचित का हाथ होने की भी आशंका जता रही है. फिलहाल, तमाम संभावित पहलुओं पर पुलिस की ओर से बारीकी से जांच की जा रही है.

कार का कांच तोड़ चुराए 6.80 लाख रुपए

राजधानी के करधनी थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक कार चालक को रोककर गाड़ी लापरवाही पूर्वक चलाने का आरोप लगाते हुए उस झगड़ा करना शुरू कर दिया. इस दौरान बाइक सवार एक युवक ने उनकी कार का कांच तोड़ा और उन्हें बातों में उलझा कर कार में रखा 6.80 लाख रुपए से भरा हुआ बैग चुरा लिया.

इस संबंध में पीड़ित विजय कुमार योगी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित की मुरलीपुरा इलाके में मोबाइल शॉप है और वह दुकान से घर लौट रहा था, इसी दौरान निवारू पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.