जयपुर. राजधानी में चांदपोल से बड़ी चौपड़ यानी परकोटे में चलने वाली भूमिगत मेट्रो के लिए जयपुर वासियों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सोमवार से मेट्रो फेज वन बी पार्ट का निरीक्षण कर रहे रेलवे सेफ्टी कमिश्नर आरके शर्मा ने अप्रैल से पहले-पहले यहां मेट्रो संचालन की ओर संकेत किया है.
कमिश्नर शर्मा ने जयपुर मेट्रो प्रशासन की ओर से किए गए कार्य को अच्छा बताते हुए लोगों की सुरक्षा के लिहाज से कुछ कमियों को सुधारने के निर्देश दिए हैं. आवश्यक सुधार के बाद यहां मेट्रो संचालन की अनुमति दे दी जाएगी. इस संबंध में खुद रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने बताया कि यहां पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, फायर सेफ्टी, ट्रेन इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, सिगनल एंड टेलीकॉम, रोलिंग स्टॉक टेस्टिंग की गई है. साथ ही ए बी सी कैटेगरी में जयपुर मेट्रो प्रशासन को कमियों में सुधार के सुझाव दिए गए हैं.
पढ़ें- जयपुर में भूमिगत मेट्रो का निरीक्षण शुरू, रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की टीम ने लिया जायजा
उन्होंने बताया कि ए केटेगरी वाले सुझावों जनता की सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है. इनमे सुधार के बाद मेट्रो को सेफ्टी सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा. जबकि बी और सी केटेगरी वाली कमियों में धीरे-धीरे सुधार किए जा सकते हैं. इस दौरान उन्होंने वॉल सिटी में मेट्रो का निर्माण किए जाने की भी तारीफ की.
वहीं, मेट्रो सीएमडी डॉ. समित शर्मा ने रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की ओर से दिए गए सुझावों में सुधार नहीं होने तक बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ पर ही कैंप कार्यालय में ही बैठने की बात कही. नए भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर अभी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी नहीं लगाई गई है. इस तरह के करीब 100 से ज्यादा सुझाव जेएमआरसी को दिए गए हैं, जिनमें सुधार की गुंजाइश है.