ETV Bharat / city

इसी वित्तीय वर्ष में ही भूमिगत मेट्रो चलाने के लिए जेएमआरसी को करने होंगे कुछ सुधार

राजधानी में मेट्रो फेज वन बी पार्ट का निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने इसी महीने भूमिगत मेट्रो संचालन के संकेत दिए हैं. हालांकि इसके लिए जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को पहले कुछ सुधार करने होंगे.

जयपुर मेट्रो न्यूज,  Jaipur Metro News
भूमिगत मेट्रो चलाने के लिए जेएमआरसी को करने होंगे कुछ सुधार
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 9:40 PM IST

जयपुर. राजधानी में चांदपोल से बड़ी चौपड़ यानी परकोटे में चलने वाली भूमिगत मेट्रो के लिए जयपुर वासियों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सोमवार से मेट्रो फेज वन बी पार्ट का निरीक्षण कर रहे रेलवे सेफ्टी कमिश्नर आरके शर्मा ने अप्रैल से पहले-पहले यहां मेट्रो संचालन की ओर संकेत किया है.

भूमिगत मेट्रो चलाने के लिए जेएमआरसी को करने होंगे कुछ सुधार

कमिश्नर शर्मा ने जयपुर मेट्रो प्रशासन की ओर से किए गए कार्य को अच्छा बताते हुए लोगों की सुरक्षा के लिहाज से कुछ कमियों को सुधारने के निर्देश दिए हैं. आवश्यक सुधार के बाद यहां मेट्रो संचालन की अनुमति दे दी जाएगी. इस संबंध में खुद रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने बताया कि यहां पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, फायर सेफ्टी, ट्रेन इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, सिगनल एंड टेलीकॉम, रोलिंग स्टॉक टेस्टिंग की गई है. साथ ही ए बी सी कैटेगरी में जयपुर मेट्रो प्रशासन को कमियों में सुधार के सुझाव दिए गए हैं.

पढ़ें- जयपुर में भूमिगत मेट्रो का निरीक्षण शुरू, रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की टीम ने लिया जायजा

उन्होंने बताया कि ए केटेगरी वाले सुझावों जनता की सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है. इनमे सुधार के बाद मेट्रो को सेफ्टी सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा. जबकि बी और सी केटेगरी वाली कमियों में धीरे-धीरे सुधार किए जा सकते हैं. इस दौरान उन्होंने वॉल सिटी में मेट्रो का निर्माण किए जाने की भी तारीफ की.

वहीं, मेट्रो सीएमडी डॉ. समित शर्मा ने रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की ओर से दिए गए सुझावों में सुधार नहीं होने तक बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ पर ही कैंप कार्यालय में ही बैठने की बात कही. नए भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर अभी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी नहीं लगाई गई है. इस तरह के करीब 100 से ज्यादा सुझाव जेएमआरसी को दिए गए हैं, जिनमें सुधार की गुंजाइश है.

जयपुर. राजधानी में चांदपोल से बड़ी चौपड़ यानी परकोटे में चलने वाली भूमिगत मेट्रो के लिए जयपुर वासियों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सोमवार से मेट्रो फेज वन बी पार्ट का निरीक्षण कर रहे रेलवे सेफ्टी कमिश्नर आरके शर्मा ने अप्रैल से पहले-पहले यहां मेट्रो संचालन की ओर संकेत किया है.

भूमिगत मेट्रो चलाने के लिए जेएमआरसी को करने होंगे कुछ सुधार

कमिश्नर शर्मा ने जयपुर मेट्रो प्रशासन की ओर से किए गए कार्य को अच्छा बताते हुए लोगों की सुरक्षा के लिहाज से कुछ कमियों को सुधारने के निर्देश दिए हैं. आवश्यक सुधार के बाद यहां मेट्रो संचालन की अनुमति दे दी जाएगी. इस संबंध में खुद रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने बताया कि यहां पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, फायर सेफ्टी, ट्रेन इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, सिगनल एंड टेलीकॉम, रोलिंग स्टॉक टेस्टिंग की गई है. साथ ही ए बी सी कैटेगरी में जयपुर मेट्रो प्रशासन को कमियों में सुधार के सुझाव दिए गए हैं.

पढ़ें- जयपुर में भूमिगत मेट्रो का निरीक्षण शुरू, रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की टीम ने लिया जायजा

उन्होंने बताया कि ए केटेगरी वाले सुझावों जनता की सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है. इनमे सुधार के बाद मेट्रो को सेफ्टी सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा. जबकि बी और सी केटेगरी वाली कमियों में धीरे-धीरे सुधार किए जा सकते हैं. इस दौरान उन्होंने वॉल सिटी में मेट्रो का निर्माण किए जाने की भी तारीफ की.

वहीं, मेट्रो सीएमडी डॉ. समित शर्मा ने रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की ओर से दिए गए सुझावों में सुधार नहीं होने तक बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ पर ही कैंप कार्यालय में ही बैठने की बात कही. नए भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर अभी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी नहीं लगाई गई है. इस तरह के करीब 100 से ज्यादा सुझाव जेएमआरसी को दिए गए हैं, जिनमें सुधार की गुंजाइश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.