ETV Bharat / city

मैं तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं, मुझे 1 करोड़ रुपए की जरूरत है...2 दिन का समय देता हूं - Rajasthan News

राजधानी जयपुर में व्हाट्सएप पर फोन कर खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Lawrence Bishnoi, Jaipur Police
लॉरेंस बिश्नोई
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 11:48 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की एक बिल्डर की उस समय पैरों तले जमीन खिसक गई जब उसके पास एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी. इस घटनाक्रम के बाद बिल्डर काफी डर गया और उसने 2 दिन तक उसके बारे में किसी को भी कोई सूचना नहीं दी.

पढ़ें- युवती के फोन पर भेजा आपत्तिजनक वीडियो फिर Social Media पर कर दिया अपलोड...मामला दर्ज

लेकिन, जब लगातार बिल्डर के व्हाट्सएप पर कॉल और मैसेज आने लगे तब परेशान होकर पीड़ित ने शुक्रवार देर रात जवाहर नगर थाने पहुंच पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 7 सितंबर को एक अज्ञात नंबर से उसके व्हाट्सएप पर कॉल आया. जैसे ही पीड़ित ने वह कॉल रिसीव किया तो फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा- 'मैं तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं. मुझे 1 करोड़ रुपए की आवश्यकता है, 2 दिन का समय देता हूं. रुपयों की व्यवस्था कर लेना और मैं 2 दिन बाद फोन कर रुपए देने वाली जगह व समय बता दूंगा. तुम कहीं पुलिस प्रशासन में जाने की जरूरत मत करना नहीं तो मैं पैसे नहीं और कुछ ही लूंगा, मेरी शूटर घूमते रहते हैं.'

इस व्हाट्सएप कॉल के चलते पीड़ित बिल्डर निश्चल भंडारी काफी डर गया. उसके बाद 9 सितंबर को दोपहर में फिर से उसी नंबर से कॉल आया, जिसे पीड़ित ने अटेंड नहीं किया. उसके बाद उस नंबर से व्हाट्सएप पर 2 मैसेज आए जिसमें एक डॉट (.) और प्रश्न सूचक चिन्ह (?) मैसेज में भेजा गया. इसके बाद एक दूसरे नंबर से पीड़ित के मोबाइल पर दो बार व्हाट्सएप कॉल आया लेकिन पीड़ित ने उन दोनों को अटेंड नहीं किया.

लगातार आ रहे व्हाट्सएप कॉल और मैसेज से परेशान व डर कर पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. पीड़ित बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करता है और वर्तमान में तिलक नगर, आदर्श नगर, बापू नगर और सी-स्कीम में करीब 13-14 प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. ऐसे में बिल्डर के प्रतिद्वंदी भी काफी एक्टिव हो गए हैं. पीड़ित बिल्डर ने पुलिस से उसे और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की भी गुहार लगाई है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर पड़ताल करना शुरू कर दिया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की एक बिल्डर की उस समय पैरों तले जमीन खिसक गई जब उसके पास एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी. इस घटनाक्रम के बाद बिल्डर काफी डर गया और उसने 2 दिन तक उसके बारे में किसी को भी कोई सूचना नहीं दी.

पढ़ें- युवती के फोन पर भेजा आपत्तिजनक वीडियो फिर Social Media पर कर दिया अपलोड...मामला दर्ज

लेकिन, जब लगातार बिल्डर के व्हाट्सएप पर कॉल और मैसेज आने लगे तब परेशान होकर पीड़ित ने शुक्रवार देर रात जवाहर नगर थाने पहुंच पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 7 सितंबर को एक अज्ञात नंबर से उसके व्हाट्सएप पर कॉल आया. जैसे ही पीड़ित ने वह कॉल रिसीव किया तो फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा- 'मैं तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं. मुझे 1 करोड़ रुपए की आवश्यकता है, 2 दिन का समय देता हूं. रुपयों की व्यवस्था कर लेना और मैं 2 दिन बाद फोन कर रुपए देने वाली जगह व समय बता दूंगा. तुम कहीं पुलिस प्रशासन में जाने की जरूरत मत करना नहीं तो मैं पैसे नहीं और कुछ ही लूंगा, मेरी शूटर घूमते रहते हैं.'

इस व्हाट्सएप कॉल के चलते पीड़ित बिल्डर निश्चल भंडारी काफी डर गया. उसके बाद 9 सितंबर को दोपहर में फिर से उसी नंबर से कॉल आया, जिसे पीड़ित ने अटेंड नहीं किया. उसके बाद उस नंबर से व्हाट्सएप पर 2 मैसेज आए जिसमें एक डॉट (.) और प्रश्न सूचक चिन्ह (?) मैसेज में भेजा गया. इसके बाद एक दूसरे नंबर से पीड़ित के मोबाइल पर दो बार व्हाट्सएप कॉल आया लेकिन पीड़ित ने उन दोनों को अटेंड नहीं किया.

लगातार आ रहे व्हाट्सएप कॉल और मैसेज से परेशान व डर कर पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. पीड़ित बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करता है और वर्तमान में तिलक नगर, आदर्श नगर, बापू नगर और सी-स्कीम में करीब 13-14 प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. ऐसे में बिल्डर के प्रतिद्वंदी भी काफी एक्टिव हो गए हैं. पीड़ित बिल्डर ने पुलिस से उसे और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की भी गुहार लगाई है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर पड़ताल करना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.