जयपुर. महुआ के पुजारी शंभू शर्मा का शव लेकर सिविल लाइंस पर प्रदर्शन करते हुए शनिवार को भाजपा को 3 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा की मांगों को नहीं माना गया है. ऐसे में एक ओर तो शव रखा हुआ है तो दूसरी ओर भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है. वहीं, अब तो शंभू शर्मा के शव को सहारा लेकर जाने की बात भी हो रही है.
पढ़ें- दौसा में पुजारी की मौत: आंदोलन दो फाड़, विप्र सेना ने उठाई शव के दाह संस्कार की मांग
इस मामले में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ऐसी घटना होना दुर्भाग्यजनक है, लेकिन इन घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. अगर प्रदर्शन कर रहे नेताओं की कोई डिमांड है तो उस पर बैठकर चर्चा की जा सकती है, लेकिन अगर ऐसे डेड बॉडी लेकर कोई भी व्यक्ति कहीं बैठने लग जाएगा तो फिर यह किसी भी तरीके से सही नहीं है.
उन्होंने आंदोलनकारी नेताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री के स्तर पर बात करनी है तो ऐसा हो सकता है और अगर उन्हें अधिकारियों के स्तर पर बात करनी है तो सरकार इसके लिए भी तैयार है. अगर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाते वह मुझसे चर्चा करना चाहे तो मैं भी तैयार हूं. लेकिन किसी को उकसा कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम नहीं होना चाहिए.
डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा का जो नेचर है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. वह हमेशा किसी भी बात को हाईजैक करके उसमें अपने आप को सम्मिलित कर लेते हैं और उसका माइलेज लेना चाहते हैं. ऐसी जो घटनाएं होती है उनमें पॉलिटिकल माइलेज लेने की बात नहीं होनी चाहिए. घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन घटना घटने के बाद उसका जो निदान होना चाहिए उस पर जो कार्रवाई होनी चाहिए उस पर अब बात होनी चाहिए, ना कि इस तरीके से राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास.