ETV Bharat / city

पुजारी की मौत का मामला: डोटासरा ने सांसद मीणा को दी नसीहत...कहा- बातचीत से ही निकलेगा समाधान - Priest death case

पुजारी शंभू शर्मा का शव लेकर आंदोलन कर रही भाजपा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपील की है. उन्होंने कहा कि बातचीत से ही इसका समाधान निकलेगा. उन्होंने कहा कि किसी को उकसा कर राजनीतिक रोटियां सेकना सही बात नहीं है.

Priest death case,  Rajasthan News
डोटासरा ने सांसद मीणा को दी नसीहत
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:08 PM IST

जयपुर. महुआ के पुजारी शंभू शर्मा का शव लेकर सिविल लाइंस पर प्रदर्शन करते हुए शनिवार को भाजपा को 3 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा की मांगों को नहीं माना गया है. ऐसे में एक ओर तो शव रखा हुआ है तो दूसरी ओर भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है. वहीं, अब तो शंभू शर्मा के शव को सहारा लेकर जाने की बात भी हो रही है.

डोटासरा ने सांसद मीणा को दी नसीहत

पढ़ें- दौसा में पुजारी की मौत: आंदोलन दो फाड़, विप्र सेना ने उठाई शव के दाह संस्कार की मांग

इस मामले में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ऐसी घटना होना दुर्भाग्यजनक है, लेकिन इन घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. अगर प्रदर्शन कर रहे नेताओं की कोई डिमांड है तो उस पर बैठकर चर्चा की जा सकती है, लेकिन अगर ऐसे डेड बॉडी लेकर कोई भी व्यक्ति कहीं बैठने लग जाएगा तो फिर यह किसी भी तरीके से सही नहीं है.

उन्होंने आंदोलनकारी नेताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री के स्तर पर बात करनी है तो ऐसा हो सकता है और अगर उन्हें अधिकारियों के स्तर पर बात करनी है तो सरकार इसके लिए भी तैयार है. अगर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाते वह मुझसे चर्चा करना चाहे तो मैं भी तैयार हूं. लेकिन किसी को उकसा कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम नहीं होना चाहिए.

डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा का जो नेचर है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. वह हमेशा किसी भी बात को हाईजैक करके उसमें अपने आप को सम्मिलित कर लेते हैं और उसका माइलेज लेना चाहते हैं. ऐसी जो घटनाएं होती है उनमें पॉलिटिकल माइलेज लेने की बात नहीं होनी चाहिए. घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन घटना घटने के बाद उसका जो निदान होना चाहिए उस पर जो कार्रवाई होनी चाहिए उस पर अब बात होनी चाहिए, ना कि इस तरीके से राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास.

जयपुर. महुआ के पुजारी शंभू शर्मा का शव लेकर सिविल लाइंस पर प्रदर्शन करते हुए शनिवार को भाजपा को 3 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा की मांगों को नहीं माना गया है. ऐसे में एक ओर तो शव रखा हुआ है तो दूसरी ओर भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है. वहीं, अब तो शंभू शर्मा के शव को सहारा लेकर जाने की बात भी हो रही है.

डोटासरा ने सांसद मीणा को दी नसीहत

पढ़ें- दौसा में पुजारी की मौत: आंदोलन दो फाड़, विप्र सेना ने उठाई शव के दाह संस्कार की मांग

इस मामले में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ऐसी घटना होना दुर्भाग्यजनक है, लेकिन इन घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. अगर प्रदर्शन कर रहे नेताओं की कोई डिमांड है तो उस पर बैठकर चर्चा की जा सकती है, लेकिन अगर ऐसे डेड बॉडी लेकर कोई भी व्यक्ति कहीं बैठने लग जाएगा तो फिर यह किसी भी तरीके से सही नहीं है.

उन्होंने आंदोलनकारी नेताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री के स्तर पर बात करनी है तो ऐसा हो सकता है और अगर उन्हें अधिकारियों के स्तर पर बात करनी है तो सरकार इसके लिए भी तैयार है. अगर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाते वह मुझसे चर्चा करना चाहे तो मैं भी तैयार हूं. लेकिन किसी को उकसा कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम नहीं होना चाहिए.

डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा का जो नेचर है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. वह हमेशा किसी भी बात को हाईजैक करके उसमें अपने आप को सम्मिलित कर लेते हैं और उसका माइलेज लेना चाहते हैं. ऐसी जो घटनाएं होती है उनमें पॉलिटिकल माइलेज लेने की बात नहीं होनी चाहिए. घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन घटना घटने के बाद उसका जो निदान होना चाहिए उस पर जो कार्रवाई होनी चाहिए उस पर अब बात होनी चाहिए, ना कि इस तरीके से राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.