ETV Bharat / city

सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को ठगने का मामला

साइबर ठगों ने सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को ठगने का प्रयास किया है. ओएसडी लोकेश शर्मा के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर गूगल पे के जरिए अलग-अलग लोगों से रुपए मांगने का मामला सामने आया है.

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 10:33 PM IST

ashok gehlot osd,  fake facebook id
सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को ठगने का मामला

जयपुर. प्रदेश में साइबर ठगों की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर ठगों ने सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को ठगने का प्रयास किया है. ओएसडी लोकेश शर्मा के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर गूगल पे के जरिए अलग-अलग लोगों से रुपए मांगने का मामला सामने आया है.

पढ़ें: गोविंद के दरबार में वसुंधरा : भगवान के दर पर मत्था टेककर 'धार्मिक यात्रा' सफल बनाने की कामना

ठगों ने रुपए मांगने के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा की प्रोफाइल फोटो के साथ लोगों को मैसेज भेजें. मैसेज के जरिए ठगों ने किसी अर्जेंट काम के लिए रुपए मांगे और सुबह वापस लौटाने को कहा. हालांकि लोकेश शर्मा की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने ने फर्जी फेसबुक आईडी को डिलीट करवा दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही लोकेश शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों के साथ की जा रही ठगी के बारे में संदेश शेयर किया.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि मेरी फोटो और मेरे नाम का उपयोग करके एक फेसबुक प्रोफाइल से मेरे फेसबुक मित्रों, परिचितों और फॉलोवर्स को संदेश भेजकर पैसों की मांग की जा रही है. सभी से आग्रह है कि इस तरह के झूठे झांसे में न आएं और कोई पैसा नहीं दे. जिसने भी इस तरह की कोशिश की है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चल रहा है. पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मालवीय नगर इलाके में महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 92 ग्राम स्मैक, 520 ग्राम गांजा और 3 लाख रुपए नकदी बरामद की गई.

जयपुर. प्रदेश में साइबर ठगों की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर ठगों ने सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को ठगने का प्रयास किया है. ओएसडी लोकेश शर्मा के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर गूगल पे के जरिए अलग-अलग लोगों से रुपए मांगने का मामला सामने आया है.

पढ़ें: गोविंद के दरबार में वसुंधरा : भगवान के दर पर मत्था टेककर 'धार्मिक यात्रा' सफल बनाने की कामना

ठगों ने रुपए मांगने के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा की प्रोफाइल फोटो के साथ लोगों को मैसेज भेजें. मैसेज के जरिए ठगों ने किसी अर्जेंट काम के लिए रुपए मांगे और सुबह वापस लौटाने को कहा. हालांकि लोकेश शर्मा की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने ने फर्जी फेसबुक आईडी को डिलीट करवा दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही लोकेश शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों के साथ की जा रही ठगी के बारे में संदेश शेयर किया.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि मेरी फोटो और मेरे नाम का उपयोग करके एक फेसबुक प्रोफाइल से मेरे फेसबुक मित्रों, परिचितों और फॉलोवर्स को संदेश भेजकर पैसों की मांग की जा रही है. सभी से आग्रह है कि इस तरह के झूठे झांसे में न आएं और कोई पैसा नहीं दे. जिसने भी इस तरह की कोशिश की है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चल रहा है. पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मालवीय नगर इलाके में महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 92 ग्राम स्मैक, 520 ग्राम गांजा और 3 लाख रुपए नकदी बरामद की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.