ETV Bharat / city

विधानसभा में बछड़ों का मुद्दा : नागौर मेले में बछड़ों की बिक्री पर हाईकोर्ट की रोक का मामला गूंजा...तीन विधायकों ने कहा- पशुपालकों को हो रहा नुकसान

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:35 PM IST

नागौर में लगने वाले पशु मेलों में 3 साल से कम के बछड़ों के बिकने पर लगी हाईकोर्ट की रोक हटाने के लिए विधानसभा में मुद्दा गूंजा. विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी लगाने की मांग करते हुए यह मामला उठाया. आरएलपी, कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस विधायकों ने मिलकर यह मामला उठाया. बलवान पूनिया बोले इससे पशुपालकों को फायदा होगा.

Rajasthan Nagaur Animal Fair Dynasty, In assembly today, Rajasthan Legislative Budget Session
विधानसभा में उछला बछड़ों का मुद्दा

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सोमवार को नागौर में लगने वाले पशु मेले में 3 साल से कम के बछड़ों के बेचने पर लगी हाईकोर्ट की रोक का मामला उठा. यह मामला राजस्थान विधानसभा में 3 पार्टी के अलग-अलग विधायकों ने उठाया.

विधानसभा में उछला बछड़ों का मुद्दा

आरएलपी के विधायक नारायण बेनीवाल, सीपीएम के बलवान पूनिया और कांग्रेस के रामनिवास गावड़िया ने यह मामला सदन में उठाया. नारायण बेनीवाल ने कहा कि नागौरी बैल पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं. लेकिन बैलों को बेचने पर उम्र के आधार पर रोक लगने से लोगों का इसमें मोहभंग हो गया है. नागौर के पशु मेले पर खतरा मंडरा रहा है इस बार नागौर पशु मेले में नाम मात्र के पशु आए हैं.

उन्होंने यह मांग रखी कि हाईकोर्ट ने जो 3 साल से कम के बछड़ों के परिवहन ओर बेचान पर रोक लगाई है उस पर सरकार को सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करनी चाहिए. ताकि मेला मूल स्वरूप में लौटे. यह मेला पशु की सबसे बड़ी खेती माना जाता था.

पढ़ें- विधासभा में बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान इन मंत्रियों ने दिए ये जवाब...सहकारिता मंत्री का 7 दिन में ऑनलाइन व्यवस्था ठीक होने का दावा

माकपा विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि नागौर पशु मेले में अगर राजस्थान सरकार एसएलपी लगाकर 3 साल से कम के बछड़ों को भेजने की छूट करवा देती है. गाय के नाम पर जो राजनीति करने की दुकान भी बंद हो जाएगी और मोदी की तेल बढ़ाने का षड्यंत्र है. उस पर भी हम काबू कर लेंगे लगता है.

आने वाले दिनों में तेल अगर इसी रेट पर बढ़ता रहा तो हम ट्रैक्टर से खेती करने की जगह बैल से खेती करेंगे. उन्होंने कहा कि इसीलिए केंद्र के लोगों को दक्षिणपंथी कहते हैं. क्योंकि यह बैक लगाकर हमें ट्रैक्टर से वापस बैल की ओर ले कर जा रहे हैं. ऐसे में राजस्थान सरकार से अपील है कि वह एसएलपी दायर कर 3 साल से कम की उम्र के बछड़े नागौर के पशु मेले में बिकने शुरू हो जाए.

उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो गाय माता की भी कीमत हो जाएगी और उन पशुओं की भी कीमत हो जाएगी और किसान खेती कर पाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे नहरी इलाकों में तो बछड़े बहुत हो गए हैं और बैलगाड़ी से खेती हो रही है.

परबतसर विधायक ने कहा कि परबतसर की एक विशेष मांग रही है कि जिस तरीके से परबतसर में वीर तेजा पशु मेला लगता है उसमें हाई कोर्ट के माध्यम से 3 साल से कम के बछड़ों के बिकने पर रोक लगी हुई है. उसमें एसएलपी दायर करके हम सब लोगों को और किसान वर्ग को इस बात की राहत मिल सकती है और गोवंश के नाम पर जो भाजपा के लोग राजनीति करते हैं उनको भी एक सबक मिलेगा.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सोमवार को नागौर में लगने वाले पशु मेले में 3 साल से कम के बछड़ों के बेचने पर लगी हाईकोर्ट की रोक का मामला उठा. यह मामला राजस्थान विधानसभा में 3 पार्टी के अलग-अलग विधायकों ने उठाया.

विधानसभा में उछला बछड़ों का मुद्दा

आरएलपी के विधायक नारायण बेनीवाल, सीपीएम के बलवान पूनिया और कांग्रेस के रामनिवास गावड़िया ने यह मामला सदन में उठाया. नारायण बेनीवाल ने कहा कि नागौरी बैल पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं. लेकिन बैलों को बेचने पर उम्र के आधार पर रोक लगने से लोगों का इसमें मोहभंग हो गया है. नागौर के पशु मेले पर खतरा मंडरा रहा है इस बार नागौर पशु मेले में नाम मात्र के पशु आए हैं.

उन्होंने यह मांग रखी कि हाईकोर्ट ने जो 3 साल से कम के बछड़ों के परिवहन ओर बेचान पर रोक लगाई है उस पर सरकार को सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करनी चाहिए. ताकि मेला मूल स्वरूप में लौटे. यह मेला पशु की सबसे बड़ी खेती माना जाता था.

पढ़ें- विधासभा में बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान इन मंत्रियों ने दिए ये जवाब...सहकारिता मंत्री का 7 दिन में ऑनलाइन व्यवस्था ठीक होने का दावा

माकपा विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि नागौर पशु मेले में अगर राजस्थान सरकार एसएलपी लगाकर 3 साल से कम के बछड़ों को भेजने की छूट करवा देती है. गाय के नाम पर जो राजनीति करने की दुकान भी बंद हो जाएगी और मोदी की तेल बढ़ाने का षड्यंत्र है. उस पर भी हम काबू कर लेंगे लगता है.

आने वाले दिनों में तेल अगर इसी रेट पर बढ़ता रहा तो हम ट्रैक्टर से खेती करने की जगह बैल से खेती करेंगे. उन्होंने कहा कि इसीलिए केंद्र के लोगों को दक्षिणपंथी कहते हैं. क्योंकि यह बैक लगाकर हमें ट्रैक्टर से वापस बैल की ओर ले कर जा रहे हैं. ऐसे में राजस्थान सरकार से अपील है कि वह एसएलपी दायर कर 3 साल से कम की उम्र के बछड़े नागौर के पशु मेले में बिकने शुरू हो जाए.

उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो गाय माता की भी कीमत हो जाएगी और उन पशुओं की भी कीमत हो जाएगी और किसान खेती कर पाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे नहरी इलाकों में तो बछड़े बहुत हो गए हैं और बैलगाड़ी से खेती हो रही है.

परबतसर विधायक ने कहा कि परबतसर की एक विशेष मांग रही है कि जिस तरीके से परबतसर में वीर तेजा पशु मेला लगता है उसमें हाई कोर्ट के माध्यम से 3 साल से कम के बछड़ों के बिकने पर रोक लगी हुई है. उसमें एसएलपी दायर करके हम सब लोगों को और किसान वर्ग को इस बात की राहत मिल सकती है और गोवंश के नाम पर जो भाजपा के लोग राजनीति करते हैं उनको भी एक सबक मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.