जयपुर. शहर में आमेर एसडीएम कोर्ट को फिर से कलेक्ट्रेट परिसर में लाने का मामला गहराता जा रहा है. इस मामले में वकील 8 जनवरी से लगातार क्रमिक अनशन कर रहे हैं और अब वकीलों ने निर्णय किया है कि इस संबंध में राहुल गांधी को ज्ञापन भी देंगे. वहीं वकीलों ने आर पार की लड़ाई की चेतावनी भी दी है.
बता दें कि राहुल गांधी का एक दिवसीय दौरा 28 जनवरी को शहर में है और वह जयपुर में एक रैली को संबोधित भी करेंगे. संभागीय आयुक्त ने भी अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एसडीएम कोर्ट कलेक्ट्रेट परिसर में ही रहना चाहिए. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील शर्मा ने कहा इस आंदोलन को नवनिर्वाचित सरपंचों ने भी अपना समर्थन दिया है.
पढ़ेंः परिवहन मंत्री खाचरियावास ने रेवेन्यू पूरा करने के दिए निर्देश
साथ ही बताया कि कलेक्टर ने भी आमेर एसडीएम कोर्ट को वापस कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिख दिया है. इसके बावजूद भी इस मामले में कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. सुनील शर्मा ने कहा कि एसडीएम कोर्ट को स्थानांतरित करने का निर्णय जनहित में नहीं है. कोर्ट को वापस स्थापित करने के विरोध में वकील 20 दिसंबर से लगातार आंदोलन कर रहे हैं और न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया हुआ है. वहीं 8 जनवरी से सभी वकील क्रमिक अनशन पर बैठ कर अपना विरोध जता रहे हैं.
डॉ सुनील शर्मा ने बताया जयपुर के 10 हजार वकीलों का एक हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया है. इन हस्ताक्षरों के साथ एक ज्ञपन राहुल गांधी को भी दिया जाएगा. साथ ही बताया कि इस आंदोलन में हम आम जनता को जोड़ कर अपना पक्ष सरकार के सामने रखेंगे. एक बार ज्ञापन देने के बाद हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. वहीं इस आंदोलन में डिस्ट्रिक, जयपुर और राजस्थान बार एसोसिएशन को भी साथ लिया जाएगा.