जयपुर. प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों ने निर्वाचन आयोग की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश की तीन विधानसभाओं में हो रहे उप चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों और उनके समर्थकों से कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान सावधानी से ही 'सुरक्षित' चुनाव संभव है.
प्रवीण गुप्ता ने कहा कि देश सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान राजनैतिक दल और उनके समर्थक पूर्ण सावधानी बरतें और कोरोना गाइड लाइन की पूर्णतया पालना करें. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन की अनुमति के बाद ही चुनावी सभाओं का आयोजन किया जाएगा, लेकिन इस दौरान उम्मीदवारों से अपील है कि सभा स्थल पर कम से कम भीड़ होने दें.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना को लेकर सख्ती की तैयारी, फिर बढ़ेगा नाइट कर्फ्यू का समय
उन्होंने कहा कि प्रशासन और उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति सभा स्थल तक नहीं पहुंचे. सभा स्थल में प्रवेश से पूर्व हाथों को सेनेटाइज करें और तय संख्या से अधिक को प्रवेश ना करने दिया जाए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि घर-घर चुनाव प्रचार के दौरान भीड़ से दूर केवल 5 व्यक्ति ही जनसपंर्क करें तो सुरक्षित चुनाव संपादित करवाए जा सकेंगे.
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भी उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगें, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं. उन्होंने कहा कि प्रशासन यह भी सुनिश्चित करे कि प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए. उन्होंने चुनाव के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को सुगम मतदान कराने की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर राजनैतिक दलों या अभ्यर्थियों की ओर से जो पर्ची बूथ लगाए जाते हैं, वहां भी कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना की जाए, साथ ही किसी भी समय वहां भीड़ एकत्र ना हो.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर: बेकाबू कार की चपेट में आने से 4 की मौत, अन्य घायल
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने बताया कि इससे पूर्व भारत निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों को नामांकन भरने का ऑनलाइन विकल्प भी दिया था. वोटर लिस्ट से नाम जुड़वाने या संशोधन करवाने के लिए भी आनलाइन सुविधा दी गई. साथ ही उम्मीदवार की ओर से मांगी जाने वाली अधिकतर अनुमति ऑनलाइन ही दी जा रही है. स्थानीय प्रशासन और निर्वाचन विभाग से हर वह कोशिश की जा रही है, जिससे उम्मीदवारों या मतदाता को किसी तरह की परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि अब मतदाताओं और उम्मीदवारों से भी सुरक्षित चुनाव करवाने में सहयोग अपेक्षित है.
यह भी पढ़ेंः BJP की स्टार प्रचारक भारती बेन उप चुनाव के प्रचार से हुई दूर, जानें क्यों
बता दें, प्रदेश में राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में 17 अप्रैल को सुबह 7 से बजे शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि 2 मई को मतगणना करवाई जाएगी. तीनों विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष और 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.