जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से तेज रफ्तार मौत का कारण बनी और हादसे में तीन युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी. सोमवार देर रात राजधानी के रिद्धि-सिद्धि चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे डंपर में जा घुसी. हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल युवकों का अस्पताल में इलाज जारी है, जहां पर उनकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद डंपर चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. एक्सीडेंट साउथ थाना अधिकारी शिवदयाल ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 12 बजे रिद्धि-सिद्धि चौराहे से गुर्जर की थड़ी अंडरपास की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक तेज रफ्तार आई-20 कार आगे चल रहे डंपर में जा घुसी. जिस स्थान पर हादसा हुआ उस से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस की नाकाबंदी चल रही थी और टक्कर की आवाज सुनकर नाकेबंदी में तैनात पुलिसकर्मी दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: किताबें लेने साइकिल पर निकले दो भाईयों को मार्बल से लदे ट्रोले ने कुचला, 1 की दर्दनाक मौत
पुलिसकर्मियों ने कार में फंसे पांचो युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. हादसे में महेश नगर इलाके में हॉस्टल का संचालन करने वाले पुष्पेंद्र जाट, गारमेंट का काम करने वाले राकेश और मुकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दलजीत और विवेक नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अपने दोस्त से मांग कर लाया था कार
हादसे का शिकार हुआ हॉस्टल संचालक पुष्पेंद्र जाट अपने एक अन्य मित्र विक्की से उसकी आई-20 कार सोमवार देर रात 9 बजे मांग कर लाया था. उसके बाद पुष्पेंद्र ने अपने अन्य मित्र राकेश, मुकेश, दलजीत और विवेक को कार में अपने साथ दिया और फिर हॉस्टल के किसी काम से निकल गए. वहीं देर रात हादसा घटित हुआ जिसमें पुष्पेंद्र, राकेश और मुकेश की मौत हो गई.
हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हॉस्टल का संचालन करने वाला पुष्पेंद्र मूलतः भरतपुर का रहने वाला था. मृतक के दो बड़े भाई हैं जो कि खेती करने का काम करते हैं और मृतक ही हॉस्टल का संचालन कर अपने परिवार को चला रहा था. फिलहाल दुर्घटना थाना पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.