जयपुर. तीन साल से अटकी पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करने की मांग को लेकर बुधवार को अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. उनका कहना है कि तीन साल पहले इस भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई और आज तक अंतिम परिणाम जारी नहीं किया गया है. इससे अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं.
इससे पहले बुधवार को इन अभ्यर्थियों ने राजस्थान विश्वविद्यालय और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 21 मई 2018 को 700 पदों के लिए पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की थी. जिसकी परीक्षा कई बार रद्द हुई. आखिरकार इस भर्ती की परीक्षा 19 सितंबर 2020 को हुई.
जिसका पदों के अनुपात में तीन गुना परिणाम 11 नवंबर 2020 को जारी किया गया, लेकिन अभी तक इस भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी नहीं किया गया है. इससे बेरोजगार अभ्यर्थी परेशानी उठा रहे हैं. पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जयपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांग का ज्ञापन दिया और कलेक्ट्रेट के बाहर पार्क में भी प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि जल्द इस परीक्षा का परिणाम जारी कर अभ्यर्थियों को राहत दिलाई जाए.