जयपुर. कोरोना महामारी के बीच मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार की ओर से प्रदेश के कई जिलों में धारा- 144 लगाई गई है. ऐसे में लोगों के एकत्रित होने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. लेकिन जयपुर के कोविड- 19 डेडीकेटेड अस्पताल आरयूएचएस में गुरुवार को धारा- 144 की धज्जियां उड़ती दिखाई दी.
दरअसल, मामला नर्सेज भर्ती से जुड़ा हुआ है. राज्य सरकार ने यूटीबी आधार पर बेरोजगार नर्सेज भर्ती करने की बात कही थी. ऐसे में गुरुवार को हजारों अभ्यर्थी भर्ती के लिए आरयूएचएस अस्पताल पहुंचे. सरकार ने महज 80 सीट के लिए आवेदन मांगे थे. लेकिन हजारों की संख्या में बेरोजगार नर्सेज आरयूएचएस अस्पताल पहुंच गए. ऐसे में आरयू एचएस एकेडमिक ब्लॉक में मेले जैसा माहौल नजर आने लगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती दिखाई दी.
यह भी पढ़ें: जयपुर: राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, राहगीर के चेहरे पर डाला चिपकने वाला केमिकल
वहीं व्यवस्थाओं को संभालने के लिए वहां मौजूद पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. ऐसे में अभ्यर्थियों ने अव्यवस्थाओं पर रोष भी जताया. साथ ही आरयूएचएस में नारेबाजी करना शुरू कर दी. अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि आरयूएचएस प्रशासन व्यवस्था करता तो इस तरह के हालात उत्पन्न नहीं होते और अभ्यर्थियों ने आरयूएचएस अस्पताल प्रशासन पर अव्यवस्थाओं का आरोपी लगाया है.