ETV Bharat / city

कोरोना काल में पीपीई किट पहनकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा उम्मीदवार - पीपीई किट पहनकर पहुंचा उम्मीदवार

कोरोना काल के बीच इन दिनों प्रदेश में नगर निगम चुनाव कराए जा रहे हैं. ऐसे में जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड नंबर 24 से नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे एक निर्दलीय उम्मीदवार पीपीई किट पहनकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया.

पीपीई किट पहनकर पहुंचा उम्मीदवार, Candidate wearing PPE kit
पीपीई किट पहनकर पहुंचा उम्मीदवार
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 10:58 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में राजस्थान के 3 जिलों की 6 नगर निगम में चुनाव कराए जा रहे हैं. संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक जरूरी एहतियात बरतने के संबंध में निर्देश दिए. इसी बीच नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन उम्मीदवार संक्रमण के बचाव के खास इंतजाम के साथ अनूठा तरीका अपनाते हुए पहुंचे.

जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड नंबर 24 से नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे एक निर्दलीय उम्मीदवार कोरोना संक्रमण से बचाव की एक अनूठी मिसाल पेश करते हए पीपीई किट पहन कर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचा. नगर निगम के हेरिटेज वार्ड नंबर 24 से नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे अक्षय मिश्रा ने बताया कि देश-दुनिया में इस समय कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.

पीपीई किट पहनकर पहुंचा उम्मीदवार

चुनाव के दौरान लोगों की आवाजाही भी ज्यादा हो रही है और संपर्क भी बढ़ रहा है. ऐसे में संक्रमण का खतरा और भी बढ़ जाता है. इसलिए उन्होंने पीपीई किट पहनकर चुनाव लड़ने की तैयारी की है. अक्षय मिश्रा ने कहा कि कोरोना बचाव में ही समझदारी है. इसीलिए वह कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद जब नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जब जनसंपर्क के लिए जाएंगे, तो इसी तरह से पीपीई किट पहन कर रहेंगे. लोगों को संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक करेंगे. साथ ही अपने पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.

पढ़ेंः गुर्जर महापंचायत: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला समेत 33 लोगों के खिलाफ बयाना पुलिस थाने में मामला दर्ज

मिश्रा ने कहा कि पीपीई किट पहनकर संपर्क करने और लोगों से वोट मांगते वक्त कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं होगा. मिश्रा ने कहा कि वह जनता की सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. जनता ने अगर उन्हें जीत दिलाई, तो इसी तरह से निष्ठा के साथ में जनता की सेवा करेंगे. उनके वार्ड की साफ-सफाई, आवारा पशुओं की समस्या, गंदे पानी की समस्या जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे.

जयपुर. कोरोना काल में राजस्थान के 3 जिलों की 6 नगर निगम में चुनाव कराए जा रहे हैं. संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक जरूरी एहतियात बरतने के संबंध में निर्देश दिए. इसी बीच नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन उम्मीदवार संक्रमण के बचाव के खास इंतजाम के साथ अनूठा तरीका अपनाते हुए पहुंचे.

जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड नंबर 24 से नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे एक निर्दलीय उम्मीदवार कोरोना संक्रमण से बचाव की एक अनूठी मिसाल पेश करते हए पीपीई किट पहन कर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचा. नगर निगम के हेरिटेज वार्ड नंबर 24 से नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे अक्षय मिश्रा ने बताया कि देश-दुनिया में इस समय कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.

पीपीई किट पहनकर पहुंचा उम्मीदवार

चुनाव के दौरान लोगों की आवाजाही भी ज्यादा हो रही है और संपर्क भी बढ़ रहा है. ऐसे में संक्रमण का खतरा और भी बढ़ जाता है. इसलिए उन्होंने पीपीई किट पहनकर चुनाव लड़ने की तैयारी की है. अक्षय मिश्रा ने कहा कि कोरोना बचाव में ही समझदारी है. इसीलिए वह कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद जब नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जब जनसंपर्क के लिए जाएंगे, तो इसी तरह से पीपीई किट पहन कर रहेंगे. लोगों को संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक करेंगे. साथ ही अपने पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.

पढ़ेंः गुर्जर महापंचायत: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला समेत 33 लोगों के खिलाफ बयाना पुलिस थाने में मामला दर्ज

मिश्रा ने कहा कि पीपीई किट पहनकर संपर्क करने और लोगों से वोट मांगते वक्त कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं होगा. मिश्रा ने कहा कि वह जनता की सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. जनता ने अगर उन्हें जीत दिलाई, तो इसी तरह से निष्ठा के साथ में जनता की सेवा करेंगे. उनके वार्ड की साफ-सफाई, आवारा पशुओं की समस्या, गंदे पानी की समस्या जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे.

Last Updated : Oct 19, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.