ETV Bharat / city

जयपुर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जुटाए नमूने

जयपुर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बुधवार को सुबह चीथवाड़ी चौमूं क्षेत्र में पहुंचकर दो दर्जन भट्टियों का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण सीएमएचओ जयपुर प्रथम नरोत्तम शर्मा के नेतृत्व में किया गया है.

जयपुर की खबर, CMHO Jaipur First Narottam Sharma
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 6:12 PM IST

जयपुर. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सीएमएचओ जयपुर प्रथम नरोत्तम शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बुधवार को सुबह चीथवाडी चौमूं क्षेत्र में पहुंचकर दो दर्जन भट्टियों का निरीक्षण किया. टीम ने भट्टियों से नकली मावा, दूध, घी के 10 नमूने लिए. मौके पर टीम को देखकर मावा भट्टी वालों में हड़कंप सा मच गया.

नकली मावा, दूध, घी के नमूने लिए

टीम ने शंकर मावा पनीर भंडार, घोघोरियों की ढाणी से मावा व दूध के नमूने लिए, साधूराम बालूराम मावा भट्टी चीथवाड़ी मोड़ से मावा व छैना, बालाजी डेयरी के दूध टैंकर से दूध का एक नमूना लिया. वहीं, एम के मावा उद्योग मोरीजा रोड़ से मावा का एक नमूना लिया, राहुल फ्रेश फार्म चीथवाड़ी मोड़ से मावा व घी के नमूने लिए गए, बंशीधर शंकर मावा भट्टी गोगोरियों की ढाणी से मावा का नमूना लिया गया.

दीपावली नजदीक आते ही जहां मिठाइयों की डिमांड बढ़ी हैं. वहीं, व्यापारियों की ओर से मिलावट का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार मुखबिर की सूचना मिलने पर कार्रवाई कर रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में मिलावटी और नकली घी, मावा, मिल्क केक, दूध, बेसन आदि सामानों को मौके से नष्ट करवाया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने के लिए बुधवार का दिन आखिरी, 8 जोन में लगाए जा रहे शिविरों का होगा समापन

बता दें कि मंगलवार को भी गलता गेट पर पिकअप से 200 किलो मिलावटी मिल्क केक नष्ट करवाया. एक नमूना जांच के लिए भेजा गया. सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि किशनन्दर सिंधी खैरथल से सस्ते दाम में मिलावटी मिल्क केक मंगवाकर छोटी दुकानों पर बेचता था.

जयपुर. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सीएमएचओ जयपुर प्रथम नरोत्तम शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बुधवार को सुबह चीथवाडी चौमूं क्षेत्र में पहुंचकर दो दर्जन भट्टियों का निरीक्षण किया. टीम ने भट्टियों से नकली मावा, दूध, घी के 10 नमूने लिए. मौके पर टीम को देखकर मावा भट्टी वालों में हड़कंप सा मच गया.

नकली मावा, दूध, घी के नमूने लिए

टीम ने शंकर मावा पनीर भंडार, घोघोरियों की ढाणी से मावा व दूध के नमूने लिए, साधूराम बालूराम मावा भट्टी चीथवाड़ी मोड़ से मावा व छैना, बालाजी डेयरी के दूध टैंकर से दूध का एक नमूना लिया. वहीं, एम के मावा उद्योग मोरीजा रोड़ से मावा का एक नमूना लिया, राहुल फ्रेश फार्म चीथवाड़ी मोड़ से मावा व घी के नमूने लिए गए, बंशीधर शंकर मावा भट्टी गोगोरियों की ढाणी से मावा का नमूना लिया गया.

दीपावली नजदीक आते ही जहां मिठाइयों की डिमांड बढ़ी हैं. वहीं, व्यापारियों की ओर से मिलावट का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार मुखबिर की सूचना मिलने पर कार्रवाई कर रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में मिलावटी और नकली घी, मावा, मिल्क केक, दूध, बेसन आदि सामानों को मौके से नष्ट करवाया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने के लिए बुधवार का दिन आखिरी, 8 जोन में लगाए जा रहे शिविरों का होगा समापन

बता दें कि मंगलवार को भी गलता गेट पर पिकअप से 200 किलो मिलावटी मिल्क केक नष्ट करवाया. एक नमूना जांच के लिए भेजा गया. सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि किशनन्दर सिंधी खैरथल से सस्ते दाम में मिलावटी मिल्क केक मंगवाकर छोटी दुकानों पर बेचता था.

Intro:जयपुर- शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सीएमएचओ जयपुर प्रथम नरोत्तम शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बुधवार को सुबह चीथवाडी चौमूं क्षेत्र में पहुँचकर दो दर्जन भट्टियों का निरीक्षण किया। टीम ने भट्टियों से नकली मावा, दूध, घी के 10 नमूने लिए। मौके पर टीम को देखकर मावा भट्टी वालों में हड़कंप सा मच गया। टीम ने शंकर मावा पनीर भंडार घोघोरियों की ढाणी से मावा व दूध के नमूने लिए, साधूराम बालूराम मावा भट्टी चीथवाडी मोढ से मावा व छैना, बालाजी डेयरी के दूध टैंकर से दूध का एक नमूना लिया, एम के मावा उद्योग मोरीजा रोड़ से मावा का एक नमूना लिया, राहुल फ्रेश फार्म चीथवाडी मोढ से मावा व घी के नमूने लिए गए, बंशीधर शंकर मावा भट्टी गोगोरियों की ढाणी से मावा का नमूना लिया गया।Body:दीवाली नजदीक आते ही जहां मिठाईयों की डिमांड बड़ी है तो वही व्यापारियों द्वारा मिलावट का भी खेल धड़ल्ले से चल रहा है। ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर कार्यवाही कर रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में मिलावटी और नकली घी, मावा, मिल्क केक, दूध, बेसन आदि सामानों को मौके से नष्ट करवाया जा रहा है। मंगलवार को भी गलता गेट पर पिकअप से 200 किलो मिलावटी मिल्क केक नष्ट करवाया, एक नमूना जांच के लिए भेजा गया। सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि किशनन्दर सिंधी खैरथल से सस्ते दाम में मिलावटी मिल्क केक मंगवाकर छोटी दुकानों पर बेचता था।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.