ETV Bharat / city

Rajasthan By-Election : बेकाबू होते कोरोना के बीच गाइडलाइन की पालन करवाना आयोग के लिए बना चुनौती - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

प्रदेश की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव का प्रचार 5 अप्रैल को थम जाएगा. जहां प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना के बीच गाइडलाइन की पालन करवाना आयोग के लिए चुनौती बना हुआ है. चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी खुद सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे हैं. लोग दो गज की दूरी मास्क जरूरी की पालना नहीं कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रत्याशी और उनके समर्थक गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं.

Rajasthan by-election campaign will stop on April 5, राजस्थान उपचुनाव प्रचार 5 अप्रैल को थमेगा
राजस्थान उपचुनाव प्रचार 5 अप्रैल को थमेगा
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:09 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 7:58 AM IST

जयपुर. राजस्थान के तीन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे है. ऐसे में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 15 अप्रैल को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोरोना वायरस के बीच राज्य निर्वाचन विभाग के सामने तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाना चुनौती बना हुआ है.

निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालना नहीं कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रत्याशी और उनके समर्थक गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हैं. घरों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कोविड दिशा-निर्देशों की अवहेलना पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट (51-60) के तहत कार्रवाई की जा सकती है.

पढ़ें- महाराणा प्रताप विवाद: करणी सेना के प्रदर्शन पर बोले पूनिया, कहा- कटारिया की क्षमा याचना के बाद मामले का पटाक्षेप हो चुका है

  • न सोशल डिस्टेंसिंग, न मास्क
  • एक साथ नजर आते हैं प्रत्याशी और समर्थक
  • लोग कोरोना की दूसरी लहर को कर रहे हैं नजरअंदाज
  • लोग सरकार की गाइडलाइन की कर रहे हैं अनदेखी
  • आयोग की सख्ती के बावजूद भी प्रत्याशी मतदाताओं के पैर छू रहे हैं
  • हाथ मिला रहे हैं, गले मिल रहे हैं, धोक लगाने में सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं
  • प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दांव-पेंच अपना रहे हैं
  • प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद पंचायत चुनाव में कोरोना गाइडलाइन का खुला उल्लंघन हुआ
  • चुनाव अधिकारियों को प्रदेश भर में उल्लंघन के आंकड़े मिले

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान केंद्र पर कोरोना संक्रमित के लिए अलग से प्रतीक्षा कक्ष बनाया जाएगा और आने वाले प्रत्येक संक्रमित मतदाता को पीपीई किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी. राज्य निर्वाचन विभाग ने उपचुनाव में कोरोना संक्रमित, कोरोना संदिग्ध और क्वॉरेंटाइन में रह रहे मतदाता पीपीई किट पहनने के साथ अन्य सभी कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना की बात कही है.

पढ़ें- कांग्रेस और भाजपा के लिए सुजानगढ़ सीट साख का सवाल...आरएलपी की एंट्री बिगाड़ सकती है समीकरण

कोरोना से संक्रमित मतदाता मतदान के दिन सायं 5 से 6 बजे के मध्य मतदान कर सकेंगे. प्रदेश की 3 विधानसभाओं में 17 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 2 मई को सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी.

जयपुर. राजस्थान के तीन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे है. ऐसे में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 15 अप्रैल को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोरोना वायरस के बीच राज्य निर्वाचन विभाग के सामने तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाना चुनौती बना हुआ है.

निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालना नहीं कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रत्याशी और उनके समर्थक गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हैं. घरों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कोविड दिशा-निर्देशों की अवहेलना पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट (51-60) के तहत कार्रवाई की जा सकती है.

पढ़ें- महाराणा प्रताप विवाद: करणी सेना के प्रदर्शन पर बोले पूनिया, कहा- कटारिया की क्षमा याचना के बाद मामले का पटाक्षेप हो चुका है

  • न सोशल डिस्टेंसिंग, न मास्क
  • एक साथ नजर आते हैं प्रत्याशी और समर्थक
  • लोग कोरोना की दूसरी लहर को कर रहे हैं नजरअंदाज
  • लोग सरकार की गाइडलाइन की कर रहे हैं अनदेखी
  • आयोग की सख्ती के बावजूद भी प्रत्याशी मतदाताओं के पैर छू रहे हैं
  • हाथ मिला रहे हैं, गले मिल रहे हैं, धोक लगाने में सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं
  • प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दांव-पेंच अपना रहे हैं
  • प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद पंचायत चुनाव में कोरोना गाइडलाइन का खुला उल्लंघन हुआ
  • चुनाव अधिकारियों को प्रदेश भर में उल्लंघन के आंकड़े मिले

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान केंद्र पर कोरोना संक्रमित के लिए अलग से प्रतीक्षा कक्ष बनाया जाएगा और आने वाले प्रत्येक संक्रमित मतदाता को पीपीई किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी. राज्य निर्वाचन विभाग ने उपचुनाव में कोरोना संक्रमित, कोरोना संदिग्ध और क्वॉरेंटाइन में रह रहे मतदाता पीपीई किट पहनने के साथ अन्य सभी कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना की बात कही है.

पढ़ें- कांग्रेस और भाजपा के लिए सुजानगढ़ सीट साख का सवाल...आरएलपी की एंट्री बिगाड़ सकती है समीकरण

कोरोना से संक्रमित मतदाता मतदान के दिन सायं 5 से 6 बजे के मध्य मतदान कर सकेंगे. प्रदेश की 3 विधानसभाओं में 17 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 2 मई को सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी.

Last Updated : Apr 14, 2021, 7:58 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.