जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का जन्मदिन और दो सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम गुरुवार को साथ-साथ आने हैं. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद पूनियां का यह पहला जन्मदिन है. जिसे उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता भव्य तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं और जनकल्याण के कई काम भी इस दौरान किए जाएंगे.
लेकिन, इसी दौरान आएगा खींवसर और मंडावा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम. मतलब यह परिणाम सतीश पूनिया के जन्मदिन के उत्साह में खुशियों के रंग भी भर सकता है. वहीं, जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को निराशा में भी डाल सकता है. हालांकि पार्टी उपचुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज इसका दावा भी कर रहे हैं.
भारद्वाज के अनुसार सी स्कीम स्थित होटल हवेली में रक्तदान के साथ पूर्णिया के जन्मदिन का कार्यक्रम शुरू होगा और जो यहां रक्तदान करेंगे उन्हें निशुल्क हेलमेट भी वितरित किया जाएगा. वहीं, 26 विशेष योग्यजनों को पूनिया स्कूटी का वितरण भी करेंगे.