जयपुर. मुहाना सब्जी मंडी के ओम तवर सब्जी ब्लॉक में सब्जी मंडी के व्यापारियों की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक का मुख्य एजेंडा राज्य सरकार की ओर से बजट में फल सब्जी की आड़त 6% से घटाकर 5% कर दी गई है. व्यापारियों का कहना है कि सब्जी कच्चे सौदे में आती है. सब्जी का संग्रहण और स्टोर नहीं किया जा सकता है. सभी व्यापारियों को व्यापार में काफी नुकसान होगा.
व्यापारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि बढ़ती महंगाई और लगातार बढ़ते खर्चों में इजाफे को देते हुए सरकार को आड़त पर पुनर्विचार करना चाहिए और व्यापारियों को राहत प्रदान करनी चाहिए. जयपुर फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि किसानों से किसी भी प्रकार की कोई आड़त नहीं ली जाती है. आड़त व्यापार कर रहे ट्रेडर से ही ली जाती है. पिछले 23 वर्षों से लगातार आड़त 6% ही चली आ रही है. व्यापारी 6% आड़त ही अपना घर का खर्च और अपना व्यवसाय चला रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते हैं. व्यापार की स्थिति काफी प्रभावित हो गई है. सरकार व्यापारियों के प्रति शीतलता रखते हुए पुनर्विचार करें. जिससे आम व्यापारी को राहत मिल सके.
यह भी पढ़ें. Womens Day Special: इस महिला पुलिस अधिकारी ने आसाराम को पहुंचाया था सलाखों के पीछे
राहुल तंवर ने बताया कि बजट में सभी वर्गो को ध्यान रखते हुए शिक्षा चिकित्सा कृषि वह सभी क्षेत्रों का विशेष रूप से ध्यान रखकर मुख्यमंत्री ने सभी को कुछ ना कुछ सौगातें दी हैं. ऐसे में फल सब्जी की आड़त में कटौती की जाना उचित नहीं है.