ETV Bharat / city

सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट, मंडी से ग्राहक गायब...व्यापारी और किसान परेशान - vegetables news

आमतौर पर गर्मियों के सीजन में हर बार सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती थी और सब्जियों के दाम आसमान छूते थे. लेकिन इस कोरोना काल में सब्जी की कीमतें औंधे मुंह गिर गई है. सब्जी मंडियों में सब्जियों की आवक तो बंपर है, लेकिन व्यापारी और किसान को खरीददार नहीं मिल रहे.

businessmen and farmers upset  huge fall in price of vegetables  jaipur news  जयपुर की खबर  सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट  व्यापारी और किसान परेशान  जयपुर में मुहाना मंडी  in jaipur muhana mandi  lockdown in jaipur  etv bharat news
व्यापारी और किसान परेशान
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 6:01 PM IST

जयपुर. मुहाना और आसपास कस्बों की सब्जी मंडियों में इस समय सब्जियों की बंपर आवक हो रही है. लेकिन इन सब्जियों को खरीदने के लिए मंडियों में खरीददार नहीं आ रहे हैं. ऐसे में गर्मियों के सीजन में जिस तरह सब्जियों के भाव आसमान छूते हैं, वह अब देखने को नहीं मिल रहा. इसका कारण है, कोरोना का डर.

व्यापारी और किसान परेशान

सब्जी कारोबारियों का कहना है कि वह सुबह उठकर सब्जी मंडी तो आते हैं और अपना माल बेचने की कोशिश करते हैं. लेकिन खरीदार मंडी में नहीं पहुंच रहे. ऐसे में इन सब्जियों को औने-पौने दामों में मजबूरन बेचना पड़ रहा है.

जयपुर की खबर  सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट  व्यापारी और किसान परेशान  जयपुर में मुहाना मंडी  in jaipur muhana mandi  lockdown in jaipur  etv bharat news  vegetables news  fall price of vegetables
सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट

जयपुर फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष राहुल तंवर बताते हैं कि जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में फिलहाल पानी की कमी का असर देखने को नहीं मिल रहा. ऐसे में गर्मियों के सीजन में भी इस बार सब्जियों की बंपर आवक हो रही है, लेकिन इन सब्जियों को बेचना इस समय सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है.

जयपुर की खबर  सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट  व्यापारी और किसान परेशान  जयपुर में मुहाना मंडी  in jaipur muhana mandi  lockdown in jaipur  etv bharat news  vegetables news  fall price of vegetables
गर्मियों के सीजन में होती थी सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी

यह भी पढ़ेंः World Bicycle Day: राजस्थान के राजवाड़ों की पहली पसंद थी साइकिल पोलो...यहां जानें साइकिल का इतिहास

उन्होंने बताया कि इस समय सब्जियों के दाम काफी नीचे पहुंच चुके हैं. ऐसे में व्यापारी और किसानों को उत्पादन का सही दाम नहीं मिल पा रहा. राहुल तंवर का कहना है कि लॉकडाउन के बाद राजस्थान की सबसे बड़ी फल सब्जी मंडी मुहाना मंडी को बंद कर दिया गया था.

जयपुर की खबर  सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट  व्यापारी और किसान परेशान  जयपुर में मुहाना मंडी  in jaipur muhana mandi  lockdown in jaipur  etv bharat news  vegetables news  fall price of vegetables
जयपुर फल और सब्जी थोक विक्रेता

ऐसे में किसान मंडियों में माल नहीं ला रहे थे और स्थानीय बाजार में ही इन्हें बेचा जा रहा था. लेकिन अब मंडियां खुली हैं तो किसान माल ला रहा है, लेकिन खरीदार मंडी नहीं पहुंच रहे.

जयपुर की खबर  सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट  व्यापारी और किसान परेशान  जयपुर में मुहाना मंडी  in jaipur muhana mandi  lockdown in jaipur  etv bharat news  vegetables news  fall price of vegetables
मंडी से ग्राहक गायब

कस्बों की भी हालत खराब

चौमू फल सब्जी व्यापार के अध्यक्ष जैसाराम ने बताया कि जयपुर के चौमू क्षेत्र में सबसे अधिक सब्जियों का उत्पादन होता है. यहां से बड़ी मात्रा में सब्जियां बाहर भी भेजी जाती हैं. लेकिन, फिलहाल हालात काफी बिगड़े हुए हैं और 2 से 3 रुपए किलो में ही किसानों को सब्जियां बेचनी पड़ रही हैं.

जयपुर की खबर  सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट  व्यापारी और किसान परेशान  जयपुर में मुहाना मंडी  in jaipur muhana mandi  lockdown in jaipur  etv bharat news  vegetables news  fall price of vegetables
सब्जी मंडियों में सब्जियों की आवक तो बंपर है

उन्होंने यह भी बताया कि अब किसान खेतों में ड्रिप सिस्टम अपना रहे हैं, जिसके बाद कम पानी में भी अधिक सब्जियों का उत्पादन संभव हो सका है. वहीं सब्जियों के उचित दाम नहीं मिलने के कारण, किसान इन सब्जियों को फेंक रहे हैं या फिर जानवरों को खिला रहे हैं.

जयपुर की खबर  सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट  व्यापारी और किसान परेशान  जयपुर में मुहाना मंडी  in jaipur muhana mandi  lockdown in jaipur  etv bharat news  vegetables news  fall price of vegetables
फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट

होटल और रेस्टोरेंट में बड़ी सप्लाई

लॉकडाउन लगने के बाद प्रदेश के सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे पिछले दो से ढाई महीने से बंद हैं. ऐसे में सबसे अधिक सब्जियों के खरीदार यहीं होते थे. लेकिन होटल रेस्टोरेंट बंद होने का असर सबसे अधिक सब्जियों के दामों पर पड़ा है.

जयपुर की खबर  सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट  व्यापारी और किसान परेशान  जयपुर में मुहाना मंडी  in jaipur muhana mandi  lockdown in jaipur  etv bharat news  vegetables news  fall price of vegetables
टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष राहुल तंवर

किसान और व्यापारी को सब्जियों की सही कीमत नहीं मिल पा रही. क्योंकि सबसे अधिक सब्जियों की सप्लाई प्रदेश के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में होती थी.

जयपुर. मुहाना और आसपास कस्बों की सब्जी मंडियों में इस समय सब्जियों की बंपर आवक हो रही है. लेकिन इन सब्जियों को खरीदने के लिए मंडियों में खरीददार नहीं आ रहे हैं. ऐसे में गर्मियों के सीजन में जिस तरह सब्जियों के भाव आसमान छूते हैं, वह अब देखने को नहीं मिल रहा. इसका कारण है, कोरोना का डर.

व्यापारी और किसान परेशान

सब्जी कारोबारियों का कहना है कि वह सुबह उठकर सब्जी मंडी तो आते हैं और अपना माल बेचने की कोशिश करते हैं. लेकिन खरीदार मंडी में नहीं पहुंच रहे. ऐसे में इन सब्जियों को औने-पौने दामों में मजबूरन बेचना पड़ रहा है.

जयपुर की खबर  सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट  व्यापारी और किसान परेशान  जयपुर में मुहाना मंडी  in jaipur muhana mandi  lockdown in jaipur  etv bharat news  vegetables news  fall price of vegetables
सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट

जयपुर फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष राहुल तंवर बताते हैं कि जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में फिलहाल पानी की कमी का असर देखने को नहीं मिल रहा. ऐसे में गर्मियों के सीजन में भी इस बार सब्जियों की बंपर आवक हो रही है, लेकिन इन सब्जियों को बेचना इस समय सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है.

जयपुर की खबर  सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट  व्यापारी और किसान परेशान  जयपुर में मुहाना मंडी  in jaipur muhana mandi  lockdown in jaipur  etv bharat news  vegetables news  fall price of vegetables
गर्मियों के सीजन में होती थी सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी

यह भी पढ़ेंः World Bicycle Day: राजस्थान के राजवाड़ों की पहली पसंद थी साइकिल पोलो...यहां जानें साइकिल का इतिहास

उन्होंने बताया कि इस समय सब्जियों के दाम काफी नीचे पहुंच चुके हैं. ऐसे में व्यापारी और किसानों को उत्पादन का सही दाम नहीं मिल पा रहा. राहुल तंवर का कहना है कि लॉकडाउन के बाद राजस्थान की सबसे बड़ी फल सब्जी मंडी मुहाना मंडी को बंद कर दिया गया था.

जयपुर की खबर  सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट  व्यापारी और किसान परेशान  जयपुर में मुहाना मंडी  in jaipur muhana mandi  lockdown in jaipur  etv bharat news  vegetables news  fall price of vegetables
जयपुर फल और सब्जी थोक विक्रेता

ऐसे में किसान मंडियों में माल नहीं ला रहे थे और स्थानीय बाजार में ही इन्हें बेचा जा रहा था. लेकिन अब मंडियां खुली हैं तो किसान माल ला रहा है, लेकिन खरीदार मंडी नहीं पहुंच रहे.

जयपुर की खबर  सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट  व्यापारी और किसान परेशान  जयपुर में मुहाना मंडी  in jaipur muhana mandi  lockdown in jaipur  etv bharat news  vegetables news  fall price of vegetables
मंडी से ग्राहक गायब

कस्बों की भी हालत खराब

चौमू फल सब्जी व्यापार के अध्यक्ष जैसाराम ने बताया कि जयपुर के चौमू क्षेत्र में सबसे अधिक सब्जियों का उत्पादन होता है. यहां से बड़ी मात्रा में सब्जियां बाहर भी भेजी जाती हैं. लेकिन, फिलहाल हालात काफी बिगड़े हुए हैं और 2 से 3 रुपए किलो में ही किसानों को सब्जियां बेचनी पड़ रही हैं.

जयपुर की खबर  सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट  व्यापारी और किसान परेशान  जयपुर में मुहाना मंडी  in jaipur muhana mandi  lockdown in jaipur  etv bharat news  vegetables news  fall price of vegetables
सब्जी मंडियों में सब्जियों की आवक तो बंपर है

उन्होंने यह भी बताया कि अब किसान खेतों में ड्रिप सिस्टम अपना रहे हैं, जिसके बाद कम पानी में भी अधिक सब्जियों का उत्पादन संभव हो सका है. वहीं सब्जियों के उचित दाम नहीं मिलने के कारण, किसान इन सब्जियों को फेंक रहे हैं या फिर जानवरों को खिला रहे हैं.

जयपुर की खबर  सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट  व्यापारी और किसान परेशान  जयपुर में मुहाना मंडी  in jaipur muhana mandi  lockdown in jaipur  etv bharat news  vegetables news  fall price of vegetables
फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट

होटल और रेस्टोरेंट में बड़ी सप्लाई

लॉकडाउन लगने के बाद प्रदेश के सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे पिछले दो से ढाई महीने से बंद हैं. ऐसे में सबसे अधिक सब्जियों के खरीदार यहीं होते थे. लेकिन होटल रेस्टोरेंट बंद होने का असर सबसे अधिक सब्जियों के दामों पर पड़ा है.

जयपुर की खबर  सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट  व्यापारी और किसान परेशान  जयपुर में मुहाना मंडी  in jaipur muhana mandi  lockdown in jaipur  etv bharat news  vegetables news  fall price of vegetables
टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष राहुल तंवर

किसान और व्यापारी को सब्जियों की सही कीमत नहीं मिल पा रही. क्योंकि सबसे अधिक सब्जियों की सप्लाई प्रदेश के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में होती थी.

Last Updated : Jun 5, 2020, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.