जयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को चंडीगढ़ प्रशासन से अनुमति मिलने पर बीकानेर, चूरू, जयपुर, झुंझुनू, सीकर से चंडीगढ़ के लिए एक्सप्रेस व जयपुर चंडीगढ़ मार्ग पर वोल्वो बस सेवा 21 सितंबर से संचालित की जाएंगी.
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक राजस्थान रोडवेज को चंडीगढ़ प्रशासन से अनुमति मिलने पर बीकानेर- चंडीगढ़ वाया सरदारशहर, चूरु- चंडीगढ़ वाया हिसार, जयपुर- चंडीगढ़ वाया दिल्ली, झुंझुनू- चंडीगढ़ वाया हिसार, सीकर- चंडीगढ़ वाया हिसार, सीकर- चंडीगढ़ वाया झुंझुनू और चंडीगढ़ के लिए 6 मार्गो पर एक्सप्रेस बस सेवा 21 सितंबर से शुरू की जाएगी.
पढ़ें- जोधपुर: सरकारी दफ्तरों में मास्क लगाने किया जा रहा है अनिवार्य
इसके अलावा जयपुर- चंडीगढ़ मार्ग पर वोल्वो बस सेवा भी 21 सितंबर से शुरू की जा रही है. 21 सितंबर से संचालित की जाने वाली बसों की समय सारणी और ऑनलाइन टिकट बुकिंग राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है. ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ दिया जाएगा. अगर यात्री ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करा पाते हैं तो संबंधित बस स्टैंड पर टिकट काउंटर से या बस के अंदर बैठ कर परिचालक से भी टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं. बस में सवारिया केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जाएगी. यात्रा के समय मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. इसके साथ ही सैनिटाइजर साथ ले जाने की भी सलाह दी जा रही है.
राजस्थान रोडवेज की केंद्रीय कार्यशाला को श्रम शक्ति के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की जयपुर, अजमेर, जोधपुर की केंद्रीय कार्यशाला के मुख्य उत्पादन प्रबंधकों को श्रम शक्ति उपलब्धता के आधार पर लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी के निर्देशानुसार केंद्रीय कार्यशाला में उपलब्ध श्रम शक्ति के अनुरूप लक्ष्यों का निर्धारण करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के आधार पर तीनों केंद्रीय कार्यशाला की उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं.
पढ़ें- राजसमंद: कोरोना के 50 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 1831 पर
राजस्थान रोडवेज की केंद्रीय कार्यशालाओं को काफी समय पहले उपलब्ध श्रम शक्ति के आधार पर लक्ष्यों का निर्धारण किया गया था. जो वर्तमान में कम श्रम शक्ति की उपलब्धता के आधार पर पुनः निर्धारण किया जाना आवश्यक समझा गया.