जयपुर. प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में कार्यरत पांचों बिजली कंपनियों में पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान बंपर भर्तियां (Recruitment in power companies of Rajasthan) हुई हैं. जिसके चलते इन कंपनियों में सालों से खाली चल रहे अधिकतर पदों को भर दिए गए. राजस्थान विद्युत उत्पादन और प्रसारण निगम के साथ ही तीनों विद्युत वितरण कंपनियों में पिछले डेढ़ वर्ष में 2333 पदों पर भर्तियां हुई है. वहीं, डिस्कॉम में 1512 टेक्निकल हेल्पर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अगले एक महीने में पूरी कर ली जाएगी.
ठेके के भरोसे चल रही कंपनियों को मिले स्थाई कर्मचारी- जयपुर, जोधपुर और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के साथ ही राजस्थान उत्पादन और प्रसारण निगम में अलग-अलग सवंर्गों में यह भर्तियां की गई. इनमें 1038 भर्तियां अभियंता और अधिकारी सहित 12 संवर्गों में की गई जिसके लिए राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम ने बतौर नोडल एजेंसी के रूप में जिम्मेदारी उठाई. मंत्रालयिक संवर्ग में भर्ती की जिम्मेदारी राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के जिम्मे थी. इस संवर्ग में 1295 पदों पर भर्ती की गई. इनमें जूनियर अकाउंटेंट, विधि अधिकारी, सहायक कार्मिक अधिकारी, स्टेनोग्राफर और कनिष्ठ सहायक शामिल है. हालांकि, कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में टंकण परीक्षा होना शेष है जबकि अन्य सभी पदों पर भर्ती कर ली गई है. डिस्कॉम की ओर से 1512 टेक्निकल हेल्पर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया का अधिकतर काम हो चुका है. जल्द ही इन पदों को भी भर लिया जाएगा.
मौजूदा वित्तीय वर्ष में भी होगी भर्ती, प्रस्ताव तैयार- बिजली कंपनियों के कार्मिक अधिकारियों की मानें तो मौजूदा वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी तीनों डिस्कॉम के अलावा विद्युत प्रसारण और उत्पादन निगम में कुछ पदों पर भर्तियां होनी है. खासतौर पर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए कंपनियों की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है जिसे जल्द ही अनुमोदन के लिए ऊर्जा विभाग के पास भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में भी करीब 1000 अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जाएगी. अगला वर्ष प्रदेश के लिहाज से चुनावी वर्ष भी है. इस दौरान बिजली कंपनियों में खाली चल रहे पदों पर भी काफी भर्तियां होना लगभग तय है. हालांकि कितने और कौनसे पदों पर यह भर्तियां होगी उसके प्रस्ताव का खाका तैयार किया जा रहा है.