जयपुर. राजधानी की सबसे बड़ी मुहाना मंडी ने अनुमान लगाया था कि शनिवार को भी जनता की भारी भीड़ रहेगी. इसको लेकर शनिवार को व्यापारियों ने किसानों से मंडी में सब्जी की बम्पर सब्जियां खरीदी. लेकिन शनिवार को मंडी में सब्जी खरीदने वालों की संख्या न के बराबर रही, जिससे व्यापारियों को नुकसान भी झेलना पड़ रहा है.
मुहाना मंडी में आलू की तकरीबन 150 गाड़ियां, प्याज की करीब 50 गाड़ियां पहुंची. लेकिन खरीदारों की कमी के चलते दामों में भी भारी गिरावट हुई है और मंडी विक्रेताओं को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा, झुंझुनू के बाद अब श्रीगंगानगर भी लॉक डाउन, बाकी जिलों में भी अलर्ट जारी
मुहाना मंडी फल एवं सब्जी व्यापार संघ के अध्यक्ष पीएल प्रजापत ने बताया कि एक दिन के अंदर सब्जियों के दाम 50 फीसदी से भी कम हो गए. प्रजापत ने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को देखते हुए बाहरी राज्यों से आने वाली सब्जियों की आवक ज्यादा हुई है. लेकिन खरीदारों की संख्या न के बराबर है. इसी बीच 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में मुहाना मंडी भी पूर्णता बंद रहेगी.