जयपुर. राजस्थान में अब तक छोटे चुनावों को सीधे तौर पर कांग्रेस और भाजपा के बीच का चुनाव माना जाता रहा है. लेकिन इस बार होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में बसपा भी तीसरी पार्टी के तौर पर अपने प्रत्याशी खडे़ करने जा रही है.
राजस्थान बसपा के अध्यक्ष सुमरत सिंह ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में बसपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसके लिए बसपा सुप्रीमो ने राजस्थान बसपा को निर्देश दे दिए हैं. सुमरत सिंह ने कहा कि पूरे राजस्थान में स्थानीय निकायों में बसपा अपने प्रत्याशी खडे़ करेगी और इसके लिए प्रभारी रामजी गौतम और मुमकाद अली से बातचीत कर प्रत्याशीयों की घोषणा कर दी जाएगी.
पढ़ेंः दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला, RDX होने की आशंका
वहीं, दलित और मुस्लिम वोट बैंक में बसपा की ओर से सेंध लगाने के बाद इसका सीधा नुकसान कांग्रेस को हो सकता है. बता दें कि जिस तरह से कांग्रेस ने बसपा को 6 विधायकों को तोड़ा है उससे बसपा आहत है. साथ ही बसपा के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर रामजी गोतम के साथ हुई हाथापाई को लेकर भी मायावती ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था. ऐसे में अब कांग्रेस को नुकसान पहुंचाना बसपा का पहला उदेश्य हो सकता है.