जयपुर. राजधानी में बीएसएनएल कर्मचारियों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल को स्थगित कर दिया. बता दें कि बीएसएनएल कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जयपुर के बीएसएनएल कार्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठने वाले थे, लेकिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई.
जानकारी के अनुसार ऑल यूनियन एवं एसोसिएशन ऑफ बीएसएनल के आह्वान पर जयपुर में संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के बैनर तले एक दिवसीय भूख हड़ताल पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का निर्णय लिया गया था. इसके बाद उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक में 23 अक्टूबर तक सभी बीएसएनएल कर्मचारियों को बकाया भुगतान करने का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई. वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि अगर 23 अक्टूबर तक कर्मचारियों का बकाया भुगतान नहीं किया गया तो दीपावली के बाद फिर से आंदोलन करने की रणनीति बनाई जाएगी.
बीएसएनएल कर्मचारियों की प्रमुख मांगे
1. सितंबर माह के वेतन का भुगतान किया जाए और हर महीने वेतन का समय पर भुगतान किया जाए.
2. अनुबंधित श्रमिकों के वेतन, बिजली के बिल और किराए का भुगतान किया जाए.
3. 4G स्पेक्ट्रम के तत्काल माउंटेन से बीएसएनएल का पुनरुद्धार किया जाए और वित्तीय सहायता दी जाए.
4. वेतन संशोधन और 30 फीसदी से अधिक लाभ का निपटान किया जाए.
5. बैंक, एलआईसी प्रीमियम, सोसायटी, जीपीएफ के लिए भुगतान किया जाए.
वहीं, संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के सचिव सीताराम शर्मा ने बताया कि बीएसएनल की ऑल यूनियन एवं एसोसिएशन ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर 18 अक्टूबर को देशभर में एक दिवसीय भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया था. लेकिन आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल कर्मचारियों को सितंबर माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है. कर्मचारियों को बकाया वेतन और आगे से हर महीने समय पर वेतन देने की मांग की है.
सीताराम शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही अनुबंधित कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया जाए. बिजली के बिल समय पर दिया जाए, क्योंकि बिल समय पर भुगतान नहीं होने से टावर कट रहे हैं. जिससे रेवेन्यू डाउन हो रहा है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की पेंशन रिवीजन किया जाए और बैंक लोन, जीपीएफ की बीएसएनल कटौती तो कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी आगे नहीं भेजा जा रहा. इसी वजह से कर्मचारी डिफाल्टर घोषित हो रहे हैं.
बता दें कि सभी मांगों को लेकर बीएसएनएल के सीएमडी के साथ यूनियन और एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक में बीएसएनएल के डायरेक्टर और सीएमडी ने आश्वासन दिया है कि 23 अक्टूबर तक कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा. इस आश्वासन के बाद बीएसएनल की सभी यूनियन और एसोसिएशन ने अपने आंदोलन को 30 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया. सभी यूनियन और एसोसिएशन की अगली बैठक 30 अक्टूबर को होगी, जिसमें अगली रणनीति भी तैयार की जाएगी.