जयपुर. पिछले दिनों रिश्वत में अस्मत मांगने के प्रकरण में एसीबी के हत्थे चढ़े कैलाश बोहरा के बाद अब प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी सहकारिता विभाग के ऑडिटर निरीक्षक सुरेश गुप्ता को भी बर्खास्त कर दिया है. गुप्ता की सेवा समाप्ति के आदेश सहकारिता रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने बुधवार रात को जारी कर दिए.
पढ़ें- अजमेर के JLN अस्पताल में AC ब्लास्ट के बाद लगी आग, भर्ती 12 मरीजों को सकुशल निकाला बाहर
सहकारिता विभाग में ऑडिटर निरीक्षक पद पर तैनात सुरेश गुप्ता को एसीबी ने ट्रैप किया था. कोर्ट ने गुप्ता को दोषी मानते हुए 19 फरवरी को उन्हें एक साल के कारावास और 5 हजार रुपए का अर्थदंड दिया. न्यायालय में दोषी पाए जाने के बाद सहकारिता विभाग ने विभागीय स्तर पर कार्रवाई करते हुए गुप्ता को बर्खास्त कर दिया.