जयपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की तैयारियों के साथ ही हेरिटेज नगर निगम आयुक्त ने शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण, अवैध डेयरियों और सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है. रविवार को निगम टीम ने रामगंज और किशनपोल में 5 अवैध डेयरी पर कार्रवाई की. इसके साथ ही आयुक्त लोकबंधु ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए, तमाम व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
राजधानी में दो नगर निगम बनाए जाने के बाद अब दोनों निगम आयुक्त स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की तैयारियों में जुट गए हैं. निगम का पूरा फोकस सफाई व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर है. इसे लेकर अब आयुक्त खुद फील्ड में उतर कर जायजा भी ले रहे हैं.
पढ़ें- जयपुर: भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर कांग्रेस ने किया स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान
वहीं, परकोटा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अवैध निर्माण और अवैध डेयरियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. रविवार को जयपुर के रामगंज और किशनपोल क्षेत्र में 5 अवैध डेयरियों पर कार्रवाई करते हुए, 17 जानवरों को जब्त कर हिंगोनिया गौशाला भेजा गया.
हेरिटेज नगर निगम कमिश्नर लोकबंधु ने कहा कि सफाई व्यवस्था पर सबसे ज्यादा फोकस है. इसके लिए नियमित क्षेत्र का जायजा लेने के साथ-साथ अधिकारी-कर्मचारियों के साथ रिव्यू भी किया जा रहा है. गंदी गलियों के लिए भी एक्शन प्लान तैयार कर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा अवैध निर्माणों को नोटिस देकर रुकवाया गया है.
इस दौरान उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों की पालना के तहत हेरिटेज निगम क्षेत्र में संचालित अवैध डेयरियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. इन तमाम व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को 15 दिन का समय दिया गया है.