जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की वर्षगांठ पर भाजपा की ओर से विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. कार्यक्रमों के तहत सोमवार को बीजेपी का बूथ संपर्क अभियान शुरू होगा. इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता आगामी 14 जून तक प्रदेश भर के 25 लाख परिवारों तक दस्तक देंगे, और उन्हें प्रधानमंत्री की ओर से जारी किया गया पत्रक भी देंगे. जयपुर के आमेर से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समेत पार्टी के हर प्रमुख नेता अपने-अपने क्षेत्र से इस अभियान की शुरुआत करेगा.
कार्यक्रम के तहत सतीश पूनिया सोमवार सुबह 8 बजे आमेर की शीला देवी मंदिर से अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 9 बजे जमवाय माता मंदिर जमवारामगढ़, 10 बजे देवनारायण मंदिर देव का बरवाड़ा, 10:30 बजे सेवर माता मंदिर मानपुरा माचेडी और 11 बजे गढ़ गणेश मंदिर चोमू में इस कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और विधायक रामलाल शर्मा पत्रक का वितरण करेंगे.
पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: आबूरोड के रिसोर्ट में ठहरे 22 विधायक, BJP के विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
इसी तरह भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश सिविल लाइंस जयपुर में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मालवीय नगर में, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर, कैलाश चौधरी बालोतरा, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ जयपुर में भाजपा के बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे. अभियान के तहत नरेंद्र मोदी सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.
14 जून तक प्रदेश भर में बूथ संपर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र को प्रदेश के 25 लाख घरों तक भाजपा कार्यकर्ता लेकर जाएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए पार्टी के दो-दो कार्यकर्ता सोमवार से घर-घर जाकर प्रधानमंत्री का पत्र देंगे और सरकार की उपलब्धियां भी बताएंगे. भाजपा ने इस अभियान के लिए विधायक चंद्रकांता मेघवाल को प्रभारी बनाया है.