जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके से गत 30 सितंबर को लापता हुए कानाराम उर्फ राहुल सैन का शव 5 दिन बाद जयपुर जिला ग्रामीण के मनोहरपुर थाना इलाके से 115 फीट गहरा गड्ढा खोदकर बोरवैल से बाहर निकाला लिया गया है.
सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम पिछले 5 दिन से बोरवैल से शव को बाहर निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही थी. जहां 5 दिन तक एलएनटी और ड्रिल मशीन से बोरवैल की 115 फीट तक खुदाई करने के बाद शव को बाहर निकाला गया और फिर विश्वकर्मा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.
बता दें कि 30 सितंबर को कानाराम उर्फ राहुल सैन का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी और हत्यारों ने शव को मनोहरपुर थाना इलाके में एनएच 8 पर वन विभाग नाके के पीछे एक 115 फीट गहरे बोरवैल में डाल दिया था. मृतक के परिजनों ने 2 अक्टूबर को विश्वकर्मा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था.
जिस पर जांच करते हुए पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तो यह इनपुट मिला कि राहुल सैन की हत्या करने के बाद शव को एक बोरवैल में डाल दिया था. जिस पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
सर्च ऑपरेशन को सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने 5 दिन तक अंजाम दिया और 115 फीट गहरा गड्ढा खोदने के बाद शव को बरामद किया. फिलहाल पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच जारी है.