ETV Bharat / city

निकाय चुनाव : 50 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 143 उम्मीदवारों ने किए 166 नामांकन पत्र प्रस्तुत, 20 दिसंबर को मतदान - राजस्थान निर्वाचन आयोग

प्रदेश के 50 नगर निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 143 उम्मीदवारों ने 166 नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन पत्रों की संवीक्षा की 16 दिसंबर को होगी, जबकि अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा.

Body Election 2020, Rajasthan Election Commission
राजस्थान निर्वाचन आयोग
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 6:15 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 12 जिलों की 50 नगर निकायों (43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद) में अध्यक्ष पद के लिए 143 उम्मीदवारों ने 166 नामांकन पत्र दाखिल किए. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नामांकन के आखिरी दिन सर्वाधिक नामांकन पत्र प्राप्त हुए.

मेहरा ने बताया कि अलवर जिले की नगर पालिका राजगढ़ से 2 उम्मीदवारों ने 2, खेड़ली से 2 उम्मीदवारों ने 2, तिजारा से 3 उम्मीदवारों ने 3, खैरथल से 6 उम्मीदवारों ने 6, बहरोड़ से 2 उम्मीदवारों ने 3 और किशनगढ़ बास से 3 उम्मीदवारों ने 3 नामांकन दाखिल किया. इसी तरह बारां जिले की बारां नगर परिषद से 2 उम्मीदवारों ने 2, अंता नगर पालिका से 2 उम्मीदवारों ने 2, धौलपुर जिले की धौलपुर नगर परिषद से 6 उम्मीदवारों ने 6, बाड़ी नगर पालिका से 3 उम्मीदवारों ने 3, राजाखेड़ा नगर पालिका से 2 उम्मीदवारों ने 2 नामांकन दाखिल किए.

पढ़ें- राजस्थान : निकायों में चेयरमैन के लिए नामांकन का अंतिम दिन...वार्ड मेंबरों की हुई बाड़ेबंदी

इसी तरह दौसा नगर परिषद से 2 उम्मीदवारों ने 3, बांदीकुई से 2 उम्मीदवारों ने 2, लालसोट नगर पालिका से 3 उम्मीदवारों ने 3, श्रीगंगानगर जिले की नगर पालिका रायसिंहनगर से 2 उम्मीदवारों ने 2, गजसिंहपुर से 3 उम्मीदवारों ने 3, केसरीसिंहपुर से 4 उम्मीदवारों ने 5, श्रीकरणपुर से 2 उम्मीदवारों ने 2, अनूपगढ़ से 4 उम्मीदवारों ने 6, विजयनगर से 2 उम्मीदवारों ने 3, सादुलशहर से 3 उम्मीदवारों ने 3 और पदमपुर से 2 उम्मीदवारों ने 2 नामांकन प्रस्तुत किए.

मेहरा ने बताया कि जयपुर जिले की नगर पालिका चौमू से 4 उम्मीदवारों ने 4, सांभर से 3 उम्मीदवारों ने 3, चाकसू से 2 उम्मीदवारों ने 2, कोटपुतली से 5 उम्मीदवारों ने 6, फुलेरा से 2 उम्मीदवारों ने 3, शाहपुरा से 3 उम्मीदवारों ने 3, विराटनगर से 3 उम्मीदवारों ने 3, जोबनेर से 2 उम्मीदवारों ने 2, बगरू से 5 उम्मीदवारों ने 7 और किशनगढ़ रेनवाल से 2 उम्मीदवारों ने 2 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए.

इसी तरह जोधपुर की नगर पालिका पीपाड़ सिटी से 2 उम्मीदवारों ने 2, बिलाड़ा से 2 उम्मीदवारों ने 2, कोटा जिले की नगर पालिका रामगंजमंडी से 4 उम्मीदवारों ने 7, इटावा से 6 उम्मीदवारों ने 7, सवाईमाधोपुर जिले की नगर परिषद सवाई माधोपुर से 3 उम्मीदवारों ने 4, गंगापुर सिटी से 2 उम्मीदवारों ने 2, करौली जिले की नगर परिषद हिंडौन से 3 उम्मीदवारों ने 3, करौली से 4 उम्मीदवारों ने 4 और टोडाभीम नगर पालिका से 3 उम्मीदवारों ने 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.

पढ़ें- निकाय चुनाव परिणाम कार्यकर्ताओं के लिए सीख, पार्टी की मजबूती के लिए विशेष कार्ययोजना पर करेंगे काम: सतीश पूनिया

मेहरा ने बताया कि सिरोही जिले की आबूरोड नगर पालिका से 2 उम्मीदवारों ने 3, भरतपुर जिले की नगर पालिका बयाना से 2 उम्मीदवारों ने 2, भुसावर से 3 उम्मीदवारों ने 5, डीग से 1 उम्मीदवारों ने 1, कामां से 3 उम्मीदवारों ने 3, कुम्हेर से 2 उम्मीदवारों ने 4, नगर से 3 उम्मीदवारों ने 4, नदबई से 3 उम्मीदवारों ने 4 और वैर से 2 उम्मीदवारों ने 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.

चुनाव आयुक्त ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को नाम वापसी के समय समाप्ति के तुरंत बाद किया जाएगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा.

जयपुर. प्रदेश के 12 जिलों की 50 नगर निकायों (43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद) में अध्यक्ष पद के लिए 143 उम्मीदवारों ने 166 नामांकन पत्र दाखिल किए. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नामांकन के आखिरी दिन सर्वाधिक नामांकन पत्र प्राप्त हुए.

मेहरा ने बताया कि अलवर जिले की नगर पालिका राजगढ़ से 2 उम्मीदवारों ने 2, खेड़ली से 2 उम्मीदवारों ने 2, तिजारा से 3 उम्मीदवारों ने 3, खैरथल से 6 उम्मीदवारों ने 6, बहरोड़ से 2 उम्मीदवारों ने 3 और किशनगढ़ बास से 3 उम्मीदवारों ने 3 नामांकन दाखिल किया. इसी तरह बारां जिले की बारां नगर परिषद से 2 उम्मीदवारों ने 2, अंता नगर पालिका से 2 उम्मीदवारों ने 2, धौलपुर जिले की धौलपुर नगर परिषद से 6 उम्मीदवारों ने 6, बाड़ी नगर पालिका से 3 उम्मीदवारों ने 3, राजाखेड़ा नगर पालिका से 2 उम्मीदवारों ने 2 नामांकन दाखिल किए.

पढ़ें- राजस्थान : निकायों में चेयरमैन के लिए नामांकन का अंतिम दिन...वार्ड मेंबरों की हुई बाड़ेबंदी

इसी तरह दौसा नगर परिषद से 2 उम्मीदवारों ने 3, बांदीकुई से 2 उम्मीदवारों ने 2, लालसोट नगर पालिका से 3 उम्मीदवारों ने 3, श्रीगंगानगर जिले की नगर पालिका रायसिंहनगर से 2 उम्मीदवारों ने 2, गजसिंहपुर से 3 उम्मीदवारों ने 3, केसरीसिंहपुर से 4 उम्मीदवारों ने 5, श्रीकरणपुर से 2 उम्मीदवारों ने 2, अनूपगढ़ से 4 उम्मीदवारों ने 6, विजयनगर से 2 उम्मीदवारों ने 3, सादुलशहर से 3 उम्मीदवारों ने 3 और पदमपुर से 2 उम्मीदवारों ने 2 नामांकन प्रस्तुत किए.

मेहरा ने बताया कि जयपुर जिले की नगर पालिका चौमू से 4 उम्मीदवारों ने 4, सांभर से 3 उम्मीदवारों ने 3, चाकसू से 2 उम्मीदवारों ने 2, कोटपुतली से 5 उम्मीदवारों ने 6, फुलेरा से 2 उम्मीदवारों ने 3, शाहपुरा से 3 उम्मीदवारों ने 3, विराटनगर से 3 उम्मीदवारों ने 3, जोबनेर से 2 उम्मीदवारों ने 2, बगरू से 5 उम्मीदवारों ने 7 और किशनगढ़ रेनवाल से 2 उम्मीदवारों ने 2 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए.

इसी तरह जोधपुर की नगर पालिका पीपाड़ सिटी से 2 उम्मीदवारों ने 2, बिलाड़ा से 2 उम्मीदवारों ने 2, कोटा जिले की नगर पालिका रामगंजमंडी से 4 उम्मीदवारों ने 7, इटावा से 6 उम्मीदवारों ने 7, सवाईमाधोपुर जिले की नगर परिषद सवाई माधोपुर से 3 उम्मीदवारों ने 4, गंगापुर सिटी से 2 उम्मीदवारों ने 2, करौली जिले की नगर परिषद हिंडौन से 3 उम्मीदवारों ने 3, करौली से 4 उम्मीदवारों ने 4 और टोडाभीम नगर पालिका से 3 उम्मीदवारों ने 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.

पढ़ें- निकाय चुनाव परिणाम कार्यकर्ताओं के लिए सीख, पार्टी की मजबूती के लिए विशेष कार्ययोजना पर करेंगे काम: सतीश पूनिया

मेहरा ने बताया कि सिरोही जिले की आबूरोड नगर पालिका से 2 उम्मीदवारों ने 3, भरतपुर जिले की नगर पालिका बयाना से 2 उम्मीदवारों ने 2, भुसावर से 3 उम्मीदवारों ने 5, डीग से 1 उम्मीदवारों ने 1, कामां से 3 उम्मीदवारों ने 3, कुम्हेर से 2 उम्मीदवारों ने 4, नगर से 3 उम्मीदवारों ने 4, नदबई से 3 उम्मीदवारों ने 4 और वैर से 2 उम्मीदवारों ने 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.

चुनाव आयुक्त ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को नाम वापसी के समय समाप्ति के तुरंत बाद किया जाएगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.