जयपुर. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत के 1 साल के मौके पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. संभव फाउंडेशन के तत्वाधान में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी गई.
इस मौके पर रक्तदान शिविर के आयोजकों ने बताया कि प्रदेश में बहुत सारो ऐसे मरीज है, जिनको हर दिन खून की जरूरत होती है. ऐसे में संभव फाउंडेशन की ओर से हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों को वक्त पर रक्त मिल सके. साथ ही बताया कि इस बार फाउंडेशन की ओर से सातवां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है.
रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है. आयोजकों ने यह भी बताया कि प्रदेश में कैंसर और थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हजारों मरीजों हर दिन रक्त की आवश्यकता होती है. उनकी कोशिश है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करवाया जाए. जिससे गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों की जान बचाने में आसानी हो. इस रक्तदान शिविर के माध्यम से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि भी दी गई है.