ETV Bharat / city

DIWALI को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट, 60 स्थानों पर नाकाबंदी - जयपुर एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश

जयपुर में दिवाली को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर चारों जिलों के डीसीपी को नाकाबंदी और गश्त व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नाकाबंदी पॉइंट के अलावा संवेदनशील इलाकों में हथियारबंद जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.

दिवाली को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट, Jaipur police alert regarding Diwali
दिवाली को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 8:25 PM IST

जयपुर. दिवाली त्यौहार के मद्देनजर जयपुर पुलिस द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र में गश्त के साथ ही दोपहर और रात के वक्त नाकाबंदी करने के निर्देश दिए गए हैं. त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाया जा सके, इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कमिश्नरेट ने चारों जिलों के डीसीपी को नाकाबंदी और गश्त व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नाकाबंदी पॉइंट के अलावा संवेदनशील इलाकों में हथियारबंद जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.

दिवाली को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि दिवाली के त्योहार को देखते हुए प्रत्येक थानाधिकारी को उसके क्षेत्र में नाकाबंदी करने के निर्देश दिए गए हैं. राजधानी के 60 थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन स्थान बदल बदलकर दोपहर और रात के समय नाकाबंदी की जाएगी.

नाकाबंदी में थानाधिकारी का मौजूद होना अनिवार्य होगा और इसके साथ ही नाकाबंदी में हथियारबंद जवानों को तैनात किया जाएगा. नाकाबंदी के साथ ही प्रत्येक थाना इलाके में दोपहर और रात के वक्त हथियारबंद जवानों के साथ गश्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

पढे़ंः गुर्जर आंदोलन : कैबिनेट सब कमेटी के साथ कर्नल बैंसला की वार्ता शुरू....

प्रत्येक जिले के डीसीपी और एडिशनल डीसीपी को इलाके में गश्त करके नाकाबंदी और गश्त व्यवस्था को जांचने के निर्देश भी दिए गए हैं. अभय कमांड सेंटर के माध्यम से भी शहर के विभिन्न इलाकों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है.

जयपुर. दिवाली त्यौहार के मद्देनजर जयपुर पुलिस द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र में गश्त के साथ ही दोपहर और रात के वक्त नाकाबंदी करने के निर्देश दिए गए हैं. त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाया जा सके, इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कमिश्नरेट ने चारों जिलों के डीसीपी को नाकाबंदी और गश्त व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नाकाबंदी पॉइंट के अलावा संवेदनशील इलाकों में हथियारबंद जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.

दिवाली को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि दिवाली के त्योहार को देखते हुए प्रत्येक थानाधिकारी को उसके क्षेत्र में नाकाबंदी करने के निर्देश दिए गए हैं. राजधानी के 60 थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन स्थान बदल बदलकर दोपहर और रात के समय नाकाबंदी की जाएगी.

नाकाबंदी में थानाधिकारी का मौजूद होना अनिवार्य होगा और इसके साथ ही नाकाबंदी में हथियारबंद जवानों को तैनात किया जाएगा. नाकाबंदी के साथ ही प्रत्येक थाना इलाके में दोपहर और रात के वक्त हथियारबंद जवानों के साथ गश्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

पढे़ंः गुर्जर आंदोलन : कैबिनेट सब कमेटी के साथ कर्नल बैंसला की वार्ता शुरू....

प्रत्येक जिले के डीसीपी और एडिशनल डीसीपी को इलाके में गश्त करके नाकाबंदी और गश्त व्यवस्था को जांचने के निर्देश भी दिए गए हैं. अभय कमांड सेंटर के माध्यम से भी शहर के विभिन्न इलाकों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.