जयपुर. डॉ.आलोक त्रिपाठी के डीजी एसीबी के पद से रिटायर होने के बाद रिक्त हुए डीजी एसीबी के पद पर सरकार द्वारा बीएल सोनी को नियुक्त किया गया है. बीएल सोनी ने बुधवार को एसीबी मुख्यालय पहुंच डीजी एसबी का पदभार ग्रहण किया. एसीबी मुख्यालय पहुंचने पर बीएल सोनी का एडीजी दिनेश एमएन, एसपी योगेश दाधीच समेत तमाम आला अधिकारियों ने स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद एसीबी के तमाम पदाधिकारियों ने डीजी बीएल सोनी को बधाई दी.
एसीबी डीजी का पदभार ग्रहण करने के बाद बीएल सोनी ने कहा कि एसीबी द्वारा जो भी अच्छे कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें निरंतर जारी रखा जाएगा. बीएल सोनी ने कहा कि तात्कालिक प्रकरण के साथ-साथ सिस्टम एप्रोच पर काम करने का प्रयास किया जाएगा. ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाएगा जहां पर भ्रष्टाचार हो रहा है और किन लोगों के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जनता को राहत देने का प्रयास किया जाएगा.
बीएल सोनी ने कहा कि उन बिंदुओं पर भी अध्ययन किया जाएगा. जिसके चलते आमजन को भ्रष्टाचार का शिकार होना पड़ता है. उन बिंदुओं पर चर्चा कर अधिकारियों के सुझाव पर आमजन को राहत देने का काम किया जाएगा.
यह भी पढे़ं: जयपुरः एसीबी डीजी के रिटायरमेंट पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
बता दें कि हाल ही में राजस्थान के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी आलोक त्रिपाठी बुधवार को रिटायर हो गए. उनके रिटायरमेंट पर एसीबी मुख्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दी. हालांकि, समारोह के दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.