जयपुर. साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान भाजपा के नेताओं को एकजुटता का मंत्र देने के लिए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष 21 सितंबर को राजस्थान आ रहे हैं. 20 सितम्बर को होने वाली भाजपा की चिंतन बैठक 1 दिन आगे बढ़ा दी गई है. अब यह बैठक 21 और 22 सितंबर को उदयपुर संभाग के कुम्भलगढ़ में होगी.
उदयपुर ही क्यों चुना चिंतन बैठक के लिए
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने चिंतन बैठक उदयपुर संभाग ही करना तय किया क्योंकि आगामी दिनों में उदयपुर संभाग की दो विधानसभा सीटों जिसमें वल्लभनगर और धरियावाद सीट शामिल है, में उपचुनाव होने हैं. यही कारण है कि पार्टी ने उदयपुर संभाग को इस बैठक के लिए चुना ताकि चिंतन बैठक के जरिए यहां पार्टी की मजबूती को लेकर भी संदेश दिया जाए. इस दो दिवसीय महामंथन के दौरान उप चुनाव की जीत के लिए एकजुटता का मंत्र भी नेताओं को दिया जाएगा.
पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण
राजे और पूनिया सहित ये दिग्गज जुटेंगे बैठक में, मिशन 2023 पर नजर...
भाजपा की चिंतन बैठक में राजस्थान से जुड़े तमाम आला नेता मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि दो दिवसीय चिंतन बैठक में करीब 75 वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है जिनमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ ही प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के सदस्य, राजस्थान से आने वाली राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश से आने वाली मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कुछ जिलों के अध्यक्ष संभाग प्रभारी और पार्टी के मौजूदा वरिष्ठ पदाधिकारी इनमें शामिल हैं.
ये प्रमुख नेता होंगे चिंतन बैठक में शामिल
चिंतन बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के साथ राजस्थान सह प्रभारी भारती शियाल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, कैलाश चौधरी व अर्जुन राम मेघवाल शामिल होंगे. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और डॉ. अरुण चतुर्वेदी आदि भी बैठक में अपेक्षित होंगे.
इसके साथ ही प्रदेश कोर कमेटी में शामिल नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, ओम प्रकाश माथुर सहित कुछ सांसद भी मौजूद रहेंगे. वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित प्रदेश से जुड़े महामंत्री इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक 2 दिन चलेगी और इसमें अलग-अलग सत्र होंगे संभवत एक सत्र में संभाग से जुड़े प्रभारियों को भी बुलाया जा सकता है.
पढ़ें: गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ क्षत्रिय महासभा ने निकाली आक्रोश रैली
चिंतन बैठक के जरिये पार्टी दूर करेगी समस्याएं
भाजपा में संगठनात्मक स्तर पर चिंतन बैठक होती आई है लेकिन राजस्थान में होने वाली बैठक अहम है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष शामिल हो रहे हैं. राजस्थान में करीब 2 साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश भाजपा में चल रही आंतरिक कलह और खेमेबाजी को थामने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बीएल संतोष को भेजा गया है.
बैठक के दौरान केंद्र की ओर से राजस्थान को दिए जाने वाले टास्क भी बताए जाएंगे और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार होगी. इस बैठक के जरिए पार्टी से जुड़े सभी दलों के नेता एक जाजम पर बैठेंगे जिससे संगठनात्मक रूप से राजस्थान भाजपा और मजबूत होगी.