जयपुर. प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच पीड़ितों को राहत और मदद पहुंचाने के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में रक्तदान और प्लाजमा डोनेशन शिविरों का आयोजन किया गया. जयपुर में इसकी शुरुआत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने की.
पढ़ें- ऑक्सीजन पॉलिटिक्स में कूदे अर्जुन राम मेघवाल, गहलोत सरकार के आरोपों का दिया जवाब
सतीश पूनिया ने कहा कि कोरोना संकट के समय भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान की टीम के इस प्रयास के लिए मैं उन्हें साधुवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसा अभियान लेकर रोगियों की सेवा का संकल्प युवा मोर्चा ने लिया है और वे इसमें तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान वे प्रदेश के युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि वे जरूरतमंदों की सेवा के लिए युवा मोर्चा के अभियान से जुड़े और प्रदेश में सकारात्मक वातावरण के निर्माण में अपना सहयोग दें.
सभी जिलों में लगाए गए हैं रक्तदान शिविर
स्वास्थ्य विशेषज्ञ का कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान किया जा सकता है और व्यक्ति वैक्सीनेशन के करीब 1 महीने तक रक्तदान नहीं कर सकता. यही कारण है कि भाजपा युवा मोर्चा की टीम रक्तदान कैंप के जरिए अधिक से अधिक रक्त एकत्रित करने में जुटी है. युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के अनुसार इसके लिए सभी जिलों में रक्तदान शिविर और प्लाजमा डोनेशन रजिस्ट्रेशन कैंप भी लगाए गए हैं.
हिमांशु शर्मा ने बताया कि BJYM केयर मुहिम के तहत अब तक कई जरूरतमंदों ने प्लाज्मा डोनेशन के लिए संपर्क किया, जिन्हें इन्हीं रजिस्ट्रेशन के आधार पर प्लाज्मा दिलवाया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी यह मुहिम तेजी से चलती रहे इसके लिए मोर्चे से जुड़े तमाम कार्यकर्ता इस काम में जुटे हैं.