जयपुर. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल शर्मा के नेतृत्व में आधा दर्जन युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विधानसभा पहुंचे और शांति धारीवाल के दिए विवादित बयान का विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने काफी देर तक (Ruckus on Minister Shanti Dhariwal Statement) शांति धारीवाल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
इसके बाद पुलिस ने उनसे समझाइश की कि विधानसभा के बाहर वे इस तरह से प्रदर्शन नहीं कर सकते. लेकिन युवा मोर्चा के सदस्यों ने अपना विरोध जारी रखा. सूचना मिलने के बाद ज्योति नगर थाना इंचार्ज सरोज धायल मौके पर पहुंचीं और उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं समझाइश की, लेकिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सभी भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों को हिरासत में ले लिया और ज्योति नगर थाने ले गईं.
प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा कि शांति धारीवाल का मानसिक संतुलन (Demonstration Outside Rajasthan Legislative Assembly) बिगड़ चुका है, इसलिए वे इस तरह का बयान दे रहे हैं. उन्हें डॉक्टर से जांच कराने की आवश्यकता है. युवा मोर्चा ने शांति धारीवाल के इस्तीफे की भी मांग की.
आपको बता दें कि 2 दिन पहले संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में जवाब देते हुए (dhariwal statement on women crime) कहा था कि राजस्थान रेप के मामले में पहले नंबर पर है. साथ ही धारीवाल ने मुस्कुराते हुए कहा था कि राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है. हालांकि, विवाद बढ़ने पर धारीवाल ने माफी भी मांग ली थी.