ETV Bharat / city

युवा संभल योजना के नाम पर मात्र 2 लाख बेरोजगारों को भत्ता, भाजयुमो ने कांग्रेस पर लगाया गुमराह करना का आरोप - Rajasthan hindi news

युवा संबल योजना के नाम पर बेरोजगारों के साथ हो रहे धोखे पर बीजेपी ने कड़ा रुख अपनाया है. बीजेपी युवा मोर्चा ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि सरकार ने जो घोषणा पत्र में वादा किया था, उसके विपरीत इस योजना में मात्र 2 लाख बेरोजगारों को भत्ता देने का बैरियर बना दिया है.

BJYM accuses Congress
BJYM accuses Congress
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 11:50 AM IST

जयपुर. राजस्थान में चुनावी माहौल में एक बार फिर बेरोजगारों को लेकर सियासत तेज हो गई है. प्रदेश में बड़ा वोट बैंक बेरोजगारों का है. लिहाजा अब विपक्ष बेरोजगारों के जरिए सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी में जुट गया है. यही वजह है कि बीजेपी युवा मोर्चा ने युवा संबल योजना के नाम पर बेरोजगारों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.

बेरोजगारों को गुमराह कर रही सरकार
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा युवाओं से जुड़े मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सब जानते हैं कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी. इस वर्ष के प्रारंभ में उस वादे को भ्रमित करते हुए युवा संबल योजना राजस्थान सरकार की ओर से लाई गई, लेकिन इस योजना में मात्र 2 लाख बेरोजगारों को ही भत्ता देने का प्रावधान किया गया, जबकि कांग्रेस ने वादा किया था कि वह सभी बेरोजगारों को भत्ता देंगे.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा

पढ़ें. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा का कांग्रेस पर हमला, कहा- जनता का भरोसा खो चुकी गहलोत सरकार कभी भी गिर सकती है

2 लाख का लगाया बैरियर
हिमांशु ने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा ने इससे पहले भी हमने सरकार को आईना दिखाने काम किया है. हमने हाल ही में एक रिपोर्ट तैयार किए जिसमें यह स्पष्ट है कि युवा संबल योजना के तहत मात्र 2 लाख बेरोजगारों को भत्ता देने की बात राजस्थान सरकार कर रही है. जबकि चुनाव घोषणा पत्र में कोंग्रेस ने कहा था कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो राजस्थान के सभी बेरोजगारों को भत्ता देंगे, लेकिन उसके बाद जो योजना बनाते हैं उसमें 1 कैप लगा देते हैं. केवल दो लाख बेरोजगारों को ही उसमें लाभ देंगे.

शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा ने सूचना के अधिकार के तहत रिपोर्ट मांगी जिसमें सामने आया कि राजस्थान में सरकार के अनुसार पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 17 लाख 38 हजार 750 है. जबकि वास्तविक बेरोजगारों की संख्या कई गुना ज्यादा है. राजस्थान सरकार सभी युवाओं से धोखा कर बेरोजगारों के अधिकार छीन रही है.

पढ़ें. बेरोजगार युवाओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को किया दंडवत प्रणाम, बोले कांग्रेस सरकार को आए सदबुद्धि

जल्द सरकार को घेरेंगे
हिमांशु शर्मा ने कहा कि युवा संबल योजना के तहत मात्र 2 लाख बेरोजगारों को भी बता देने की बात सरकार कर रही है. हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि राजस्थान में जो वार्षिक बरोजगारी है उसपर बेरोजगारी भत्ता देने का काम करें. कांग्रेस ने बेरोजगारों से जो चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था उसे पूरा करें नही तो आने वाले दिनों में युवा मोर्चा बेरोजगारों के हक के लिए सड़कों पर आएगा.

पढ़ें. राजस्थान के बेरोजगारों का गुजरात में हल्ला बोल, पुलिस ने उपेन यादव सहित अन्य को हिरासत में लेकर छोड़ा

पूनिया का 58वां जन्मदिन
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का 58 वां जन्मदिवस पूरे प्रदेश में सामाजिक सरोकार से जोड़कर मनाया जाएगा. सतीश पूनिया पहले ही अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में 10 वर्ष तक की बालिकाओं के एक लाख बैंक खाते महीनेभर में खुलवाने का आग्रह कार्यकर्ताओं कर चुके हैं. युवा मोर्चा प्रत्येक मण्डल पर 15 खाते खुलवाने का काम करेगा.

हिमांशु शर्मा ने बताया कि डॉ. सतीश पूनिया के अपने जन्मदिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ने के संकल्प को सिद्धि तक ले जाने का काम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता डॉ. सतीश पूनिया के जन्मदिवस पर रक्त्तदान के लिए 1 लाख डिजिटल संकल्प पत्र भरवाने का काम करेंगे. यह अभियान राजस्थान के सभी मण्डलों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता चलाएंगे.

जयपुर. राजस्थान में चुनावी माहौल में एक बार फिर बेरोजगारों को लेकर सियासत तेज हो गई है. प्रदेश में बड़ा वोट बैंक बेरोजगारों का है. लिहाजा अब विपक्ष बेरोजगारों के जरिए सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी में जुट गया है. यही वजह है कि बीजेपी युवा मोर्चा ने युवा संबल योजना के नाम पर बेरोजगारों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.

बेरोजगारों को गुमराह कर रही सरकार
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा युवाओं से जुड़े मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सब जानते हैं कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी. इस वर्ष के प्रारंभ में उस वादे को भ्रमित करते हुए युवा संबल योजना राजस्थान सरकार की ओर से लाई गई, लेकिन इस योजना में मात्र 2 लाख बेरोजगारों को ही भत्ता देने का प्रावधान किया गया, जबकि कांग्रेस ने वादा किया था कि वह सभी बेरोजगारों को भत्ता देंगे.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा

पढ़ें. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा का कांग्रेस पर हमला, कहा- जनता का भरोसा खो चुकी गहलोत सरकार कभी भी गिर सकती है

2 लाख का लगाया बैरियर
हिमांशु ने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा ने इससे पहले भी हमने सरकार को आईना दिखाने काम किया है. हमने हाल ही में एक रिपोर्ट तैयार किए जिसमें यह स्पष्ट है कि युवा संबल योजना के तहत मात्र 2 लाख बेरोजगारों को भत्ता देने की बात राजस्थान सरकार कर रही है. जबकि चुनाव घोषणा पत्र में कोंग्रेस ने कहा था कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो राजस्थान के सभी बेरोजगारों को भत्ता देंगे, लेकिन उसके बाद जो योजना बनाते हैं उसमें 1 कैप लगा देते हैं. केवल दो लाख बेरोजगारों को ही उसमें लाभ देंगे.

शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा ने सूचना के अधिकार के तहत रिपोर्ट मांगी जिसमें सामने आया कि राजस्थान में सरकार के अनुसार पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 17 लाख 38 हजार 750 है. जबकि वास्तविक बेरोजगारों की संख्या कई गुना ज्यादा है. राजस्थान सरकार सभी युवाओं से धोखा कर बेरोजगारों के अधिकार छीन रही है.

पढ़ें. बेरोजगार युवाओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को किया दंडवत प्रणाम, बोले कांग्रेस सरकार को आए सदबुद्धि

जल्द सरकार को घेरेंगे
हिमांशु शर्मा ने कहा कि युवा संबल योजना के तहत मात्र 2 लाख बेरोजगारों को भी बता देने की बात सरकार कर रही है. हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि राजस्थान में जो वार्षिक बरोजगारी है उसपर बेरोजगारी भत्ता देने का काम करें. कांग्रेस ने बेरोजगारों से जो चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था उसे पूरा करें नही तो आने वाले दिनों में युवा मोर्चा बेरोजगारों के हक के लिए सड़कों पर आएगा.

पढ़ें. राजस्थान के बेरोजगारों का गुजरात में हल्ला बोल, पुलिस ने उपेन यादव सहित अन्य को हिरासत में लेकर छोड़ा

पूनिया का 58वां जन्मदिन
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का 58 वां जन्मदिवस पूरे प्रदेश में सामाजिक सरोकार से जोड़कर मनाया जाएगा. सतीश पूनिया पहले ही अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में 10 वर्ष तक की बालिकाओं के एक लाख बैंक खाते महीनेभर में खुलवाने का आग्रह कार्यकर्ताओं कर चुके हैं. युवा मोर्चा प्रत्येक मण्डल पर 15 खाते खुलवाने का काम करेगा.

हिमांशु शर्मा ने बताया कि डॉ. सतीश पूनिया के अपने जन्मदिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ने के संकल्प को सिद्धि तक ले जाने का काम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता डॉ. सतीश पूनिया के जन्मदिवस पर रक्त्तदान के लिए 1 लाख डिजिटल संकल्प पत्र भरवाने का काम करेंगे. यह अभियान राजस्थान के सभी मण्डलों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता चलाएंगे.

Last Updated : Oct 16, 2022, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.