जयपुर. कांग्रेस में चल रही सियासी उठापटक को शांत करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन लगातार दो दिन से विधायकों और मंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं. कांग्रेस के इस महामंथन पर बीजेपी न केवल आक्रामक है, बल्कि कटाक्ष करने में भी पीछे नहीं है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के इस महामंथन को टाइमपास मूंगफली करार दिया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ठीक वैसे ही है जैसे एक कहावत है 'नौ दिन चले अढ़ाई कोस', ये तो ढाई साल में भी नहीं चले, अब क्या चलेंगे. सतीश पूनिया ने कहा कि जब इनके विधायक ही संतुष्ट नहीं हैं तो आम जन की क्या हालत होगी.
यह भी पढ़ेंः चौतरफा घिर रहे डोटासरा को मिला पायलट कैंप का साथ, मुकेश भाकर ने बांधे तारीफों के पुल
बता दें, कांग्रेस में चल रही सियासी हलचल पर बीजेपी लगातार हमलावर है. यही वजह है कि प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के इस महामंथन पर सवाल खड़े किए हैं. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी कहा था कि कांग्रेस अपने विधायकों को संतुष्ट नहीं कर पा रही है. सरकार ने इनका किसी तरह से कोई काम नहीं किया, नाराजगी लगातार बढ़ रही है. अगर सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया तो यह विस्तार विस्फोट के रूप में निकल कर सामने आएगा.