जयपुर. पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. खासतौर पर चुनाव की तारीख और इस चुनाव के साथ जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव नहीं करवाने को लेकर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाया है कि सरकार अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर इन चुनावों में भी धांधली कर सकती है. पूनिया के अनुसार सरकार ग्राम पंचायत के चुनाव करवा रही है, लेकिन पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव की तारीख घोषित नहीं करके कोई षड्यंत्र भी कर रही है.
पढ़ें- प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 चरणों मे होंगे मतदान
वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सरकार ने निकाय चुनाव में भी वार्ड पार्षद और निकाय प्रमुख के चुनाव तारीखों के बीच में अंतराल दिया था. जिसके चलते अधिक से अधिक निकायों में अपने प्रमुख बना सके और यही मंशा इन चुनावों में भी प्रदेश की गहलोत सरकार की है. राठौड़ ने कहा कि सरकार संविधान की मूल भावनाओं के विपरीत काम कर रही है.