ETV Bharat / city

गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर BJP युवा मोर्चा मनाएगी काला दिवस, सिविल लाइन्स फाटक पर होगा प्रदर्शन

17 दिसंबर को गहलोत सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं. गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ को बीजेपी युवा मोर्चा काला दिवस के रूप में मनाएगी. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय से सिविल लाइन्स तक प्रदर्शन रैली भी निकाली जाएगी.

BJYM protest against Gehlot government, black day of Rajasthan BJYM
गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर बीजेपी युवा मोर्चा मनाएगी काला दिवस
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 5:22 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल 17 दिसंबर को पूरा हो रहा है और इस दिन को बीजेपी युवा मोर्चा काला दिवस के रूप में मनाएगी. भाजयुमो गुरुवार को सभी जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूकेंगी. जयपुर में मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार सुबह 12 बजे भाजपा मुख्यालय से सिविल लाइंस फाटक तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा.

गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर बीजेपी युवा मोर्चा मनाएगी काला दिवस

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि बीते 2 साल में प्रदेश की गहलोत सरकार हर मोर्चे में विफल रही है. ना तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल पाया और ना ही रोजगार. किसान के साथ ही आम इंसान भी सरकार के झूठे वादों से ग्रसित है. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. ऐसे में सरकार के पास 2 साल की उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है. यही कारण है कि बीजेपी युवा मोर्चा गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ को काले दिवस के रूप में मना रही है.

पढ़ें- किसान आंदोलन में खालिस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं : अलका गुर्जर

हिमांशु शर्मा ने बताया कि न केवल जयपुर नहीं, बल्कि सभी जिला मुख्यालय पर यह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका जाएगा. साथ ही इस प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार को विधानसभा चुनाव के दौरान युवा और किसानों से किए गए उनके वादे भी याद दिलाए जाएंगे, जो अब तक अधूरे हैं.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल 17 दिसंबर को पूरा हो रहा है और इस दिन को बीजेपी युवा मोर्चा काला दिवस के रूप में मनाएगी. भाजयुमो गुरुवार को सभी जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूकेंगी. जयपुर में मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार सुबह 12 बजे भाजपा मुख्यालय से सिविल लाइंस फाटक तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा.

गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर बीजेपी युवा मोर्चा मनाएगी काला दिवस

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि बीते 2 साल में प्रदेश की गहलोत सरकार हर मोर्चे में विफल रही है. ना तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल पाया और ना ही रोजगार. किसान के साथ ही आम इंसान भी सरकार के झूठे वादों से ग्रसित है. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. ऐसे में सरकार के पास 2 साल की उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है. यही कारण है कि बीजेपी युवा मोर्चा गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ को काले दिवस के रूप में मना रही है.

पढ़ें- किसान आंदोलन में खालिस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं : अलका गुर्जर

हिमांशु शर्मा ने बताया कि न केवल जयपुर नहीं, बल्कि सभी जिला मुख्यालय पर यह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका जाएगा. साथ ही इस प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार को विधानसभा चुनाव के दौरान युवा और किसानों से किए गए उनके वादे भी याद दिलाए जाएंगे, जो अब तक अधूरे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.