जयपुर. नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में चल रहे भाजपा की जन जागरण अभियान के तहत गुरुवार को जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा युवा सम्मेलन आयोजित किया गया. क्षेत्रीय भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित इस सम्मेलन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल कोठारी के साथ ही युवा नेता अभिमन्यु राजवी ने संबोधित किया. इस दौरान पूनिया ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर कांग्रेस देश की जनता को बरगलाना बंद करें और देश हित में काम करें.
पूनिया ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नारा "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" हम सब को असीमित ऊर्जा देने वाला है. उन्होंने कहा कि यह नारा कांग्रेस के मुंह पर तमाचा है, जो कहते हैं कि भारत को उन्होंने आजादी दिलाई. पूनिया के अनुसार वास्तव में भारत के आजादी उन वीर शहीदों की बदौलत है जिन्होंने देश के लिए शहादत दी.
पढे़ं- बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा- 'भटके युवाओं को गोली मार देनी चाहिए'
इस दौरान पूनिया ने विधायक नरपत सिंह राजीव को उनके जन्मदिन की बधाई भी दी और यहां मौजूद युवाओं को जनता के बीच पहुंचकर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जागरूकता फैलाने की अपील भी की. कार्यक्रम में युवा नेता अभिमन्यु सिंह राजवी ने कहा कि अभियान के तहत नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में करीब 5000 पोस्टकार्ड विभिन्न लोगों से भरवाए गए हैं जिन्हें सरकार के पास भेजा जाएगा.