जयपुर. कोरोना संकट से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान भी प्रदेश भाजपा अपने सामाजिक सरोकारों की पालना कर रही है. इसी कड़ी में 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान का संकल्प लेंगे.
वहीं इस दिन कार्यकर्ता अपने घरों में ही बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और क्षेत्र में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा. दलित कॉलोनियों और क्षेत्रों में सैनिटाइजर और मास्क का वितरण होगा. उसके साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.
पढ़ें: राजस्थान में लागू हो सकता है 'मॉडिफाइड लॉकडाउन', समितियों ने CM को सौंपी रिपोर्ट
BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला अध्यक्षों को इसके निर्देश भी जारी कर दिए हैं. वीसी के जरिए पूनिया ने इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच आग्रह को अभियान की तरह लेकर पूरे करने के निर्देश भी दिए.
बता दें कि इसके लिए प्रदेश भाजपा ने 15 अप्रैल तक विशेष अभियान चला रखा है. अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों को भोजन और राशन सामग्री वितरण के साथ ही मास्क वितरण और आरोग्य सेतु एयरपोर्ट डाउनलोड करवाने के साथ प्रधानमंत्री केयर फण्ड में योगदान करने के लिए प्रेरित करने से जुड़े कार्य शामिल है.