जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को कांग्रेस विधायक रफीक खान की ओर से अपने समर्थकों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया गया था. विधायक रफीक खान की ओर से किए गए प्रदर्शन और सड़क जाम को लेकर शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक रफीक खान के खिलाफ प्रदर्शन किया.
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक रफीक खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसके साथ ही जयपुर पुलिस के समर्थन में भी नारेबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक रफीक खान पर आरोपियों को बचाने के आरोप भी लगाए हैं.
बता दें कि विधायक रफीक खान की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर थाने का घेराव और विधायक के समर्थकों ने सड़क पर जाम लगाने के घटनाक्रम के प्रति रोष प्रकट करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सत्य साईं कॉलेज चौराहे पर विधायक रफीक खान के खिलाफ प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें: पशुधन सहायक भर्ती-2013, बाद में नियुक्त पशुधन सहायकों को परिलाभ और वरिष्ठता देने के आदेश
इसके साथ ही जयपुर पुलिस के समर्थन में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से नारेबाजी की गई. गौरतलब है कि शुक्रवार को विधायक रफीक खान ने अगस्त के एक प्रकरण में आरोपियों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार करने के बाद थाने का घेराव किया और पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने के आरोप लगाए. इस दौरान विधायक के समर्थकों ने सड़क पर जाम लगा दिया था. जिसके चलते कई घंटों तक यातायात बाधित रहा.