ETV Bharat / city

Exclusive : बंगाल के साथ प्रदेश की 3 सीटों पर खिलेगा कमल, जरूरत पड़ी तो वसुंधरा जी भी आएंगी : राजेंद्र राठौड़

बंगाल चुनाव में प्रचार में जुटे राजस्थान से जुड़े नेता अब प्रदेश में लौट आए हैं और यहां उपचुनाव की जंग में भाजपा का कमल खिलाने में जुट गए हैं. इन्हीं में शामिल प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम के पसीने से ना केवल बंगाल में, बल्कि राजस्थान की तीनों विधानसभा सीटों पर भी भाजपा का कमल खिलेगा. बंगाल चुनाव और राजस्थान की 3 सीटों के उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने राजेंद्र राठौड से खास बात की. सुनिये और क्या कहा...

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 10:40 AM IST

rajendra rathore on rajasthan byelection
राजेंद्र राठौड़ ने किया जीत का दावा

जयपुर. बंगाल चुनाव प्रचार से लौटे राजेंद्र राठौड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिस प्रकार का वातावरण बंगाल में है और टीएमसी की 10 साल की सरकार की गुंडागर्दी के कारण जो बदहाली बंगाल में हुई, उसके बाद वहां की जनता बड़ा परिवर्तन चाहती है. राठौड़ के अनुसार जिस प्रकार बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभाओं में भारी-भरकम भीड़ जुटी, उससे यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बंगाल बड़े परिवर्तन के लिए तैयार हो चुका है और यहां बड़े बहुमत के साथ ही कमल का फूल खिलेगा.

राजेंद्र राठौड़ Exclusive Interview

भाजपा एकजुट, आवश्यकता पड़ने पर वसुंधरा जी भी आएंगी : राजेंद्र राठौड़

जब राजेंद्र राठौर से भाजपा में अलग-अलग खेमे और गुटबाजी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो राठौड़ ने कहा कि भाजपा एकजुट है. वहीं, उनसे जब पूछा गया कि कांग्रेस के नेता तो मंच पर एक साथ एकजुट नजर आ रहे हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब तक उपचुनाव में कहीं पर भी नजर नहीं आईं, तब राठौड़ ने कहा कि अब तक भाजपा के कई नेता असम और बंगाल चुनाव में थे. अब हम आ चुके हैं और जरूरत पड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी जरूर आएंगी. राठौड़ ने कहा कि भाजपा को जिताने के लिए हम सब एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं.

लादूलाल मामले में सिद्ध हो चुका है तीनों सीटों पर कांग्रेस जनाधार हो चुकी है : राठौड़

राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में भी उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. राठौड़ ने कहा जिस प्रकार सहाड़ा सीट जीतने के लिए कांग्रेस ने लादूलाल पितलिया जैसे दमदार नेता को चिकित्सा विभाग का नोटिस दिलवाकर क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए और जिस तरह इस पूरे मामले में बीजेपी को लेकर आरोप लगाए गए और बाद में वो लादूलाल के सामने आने पर निराधार साबित हुए. वह इस बात को साबित करता है कि कांग्रेस सिरोही विधानसभा सीटों पर अपना जनाधार खो चुकी है और निश्चित तौर पर बीजेपी यहां जीतेगी.

पढ़ें : कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ली कांग्रेस नेताओं की बैठक, एकजुटता का दिया मंत्र

सुजानगढ़ सीट पर भाजपा कमजोर नहीं...

राजेंद्र राठौड़ चूरू जिले से आते हैं और वहां सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. ऐसे में यह सीट राठौड़ के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. हालांकि, जब राठौड़ से पूछा गया कि सुजानगढ़ सीट पर कांग्रेस की तुलना में भाजपा कमजोर नजर आ रही है तो उन्होंने इससे इनकार किया और यह भी कहा कि सुजानगढ़ में भी कांग्रेस को शिकस्त ही मिलेगी. इसके पीछे राठौड ने कुछ तर्क भी दिए.

राठौड़ ने कहा कि मास्टर भंवरलाल मेघवाल यहां के बड़े नेता रहे हैं और उन्होंने भी अपने जीवन काल में कई बार यह बात कह चुके हैं. जिस प्रकार की उम्मीद यहां की जनता को विकास कार्यों को लेकर थी वह पूरा नहीं कर पाए. मतलब अपनी मायूसी भी वह कई बार सार्वजनिक रूप से जता चुके हैं. राठौड़ ने कहा कि हाल ही में यहां लगने वाली दो पंचायत समितियों में भी पिछले पंचायत राज चुनाव में भाजपा ने कब्जा जमाया था. मतलब भाजपा यहां पर कांग्रेस की तुलना में मजबूत है.

पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव: खेमाराम मेघवाल ने भरा नामांकन, अरुण सिंह ने कहा- गहलोत सरकार में राजस्थान की स्थिति ठीक नहीं

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान अपनी योजना के तहत यहां के गांव में मीठा पानी पहुंचाने की योजना बनी जो कांग्रेस शासनकाल में ठहर सी गई है. वहीं, पिछली भाजपा सरकार के दौरान अमृत योजना के तहत सीवरेज और ड्रेनेज के लिए जो काम स्वीकृत हुए वह केवल जितने भाजपा के कार्यकाल में हुए उतने ही हो पाए, जबकि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में वह काम ठंडे बस्ते में डाल दिए गए. राठौड़ ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में गांव में विकास कार्य नहीं कराए गए, जिससे भी जनता परेशान है.

जयपुर. बंगाल चुनाव प्रचार से लौटे राजेंद्र राठौड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिस प्रकार का वातावरण बंगाल में है और टीएमसी की 10 साल की सरकार की गुंडागर्दी के कारण जो बदहाली बंगाल में हुई, उसके बाद वहां की जनता बड़ा परिवर्तन चाहती है. राठौड़ के अनुसार जिस प्रकार बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभाओं में भारी-भरकम भीड़ जुटी, उससे यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बंगाल बड़े परिवर्तन के लिए तैयार हो चुका है और यहां बड़े बहुमत के साथ ही कमल का फूल खिलेगा.

राजेंद्र राठौड़ Exclusive Interview

भाजपा एकजुट, आवश्यकता पड़ने पर वसुंधरा जी भी आएंगी : राजेंद्र राठौड़

जब राजेंद्र राठौर से भाजपा में अलग-अलग खेमे और गुटबाजी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो राठौड़ ने कहा कि भाजपा एकजुट है. वहीं, उनसे जब पूछा गया कि कांग्रेस के नेता तो मंच पर एक साथ एकजुट नजर आ रहे हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब तक उपचुनाव में कहीं पर भी नजर नहीं आईं, तब राठौड़ ने कहा कि अब तक भाजपा के कई नेता असम और बंगाल चुनाव में थे. अब हम आ चुके हैं और जरूरत पड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी जरूर आएंगी. राठौड़ ने कहा कि भाजपा को जिताने के लिए हम सब एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं.

लादूलाल मामले में सिद्ध हो चुका है तीनों सीटों पर कांग्रेस जनाधार हो चुकी है : राठौड़

राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में भी उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. राठौड़ ने कहा जिस प्रकार सहाड़ा सीट जीतने के लिए कांग्रेस ने लादूलाल पितलिया जैसे दमदार नेता को चिकित्सा विभाग का नोटिस दिलवाकर क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए और जिस तरह इस पूरे मामले में बीजेपी को लेकर आरोप लगाए गए और बाद में वो लादूलाल के सामने आने पर निराधार साबित हुए. वह इस बात को साबित करता है कि कांग्रेस सिरोही विधानसभा सीटों पर अपना जनाधार खो चुकी है और निश्चित तौर पर बीजेपी यहां जीतेगी.

पढ़ें : कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ली कांग्रेस नेताओं की बैठक, एकजुटता का दिया मंत्र

सुजानगढ़ सीट पर भाजपा कमजोर नहीं...

राजेंद्र राठौड़ चूरू जिले से आते हैं और वहां सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. ऐसे में यह सीट राठौड़ के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. हालांकि, जब राठौड़ से पूछा गया कि सुजानगढ़ सीट पर कांग्रेस की तुलना में भाजपा कमजोर नजर आ रही है तो उन्होंने इससे इनकार किया और यह भी कहा कि सुजानगढ़ में भी कांग्रेस को शिकस्त ही मिलेगी. इसके पीछे राठौड ने कुछ तर्क भी दिए.

राठौड़ ने कहा कि मास्टर भंवरलाल मेघवाल यहां के बड़े नेता रहे हैं और उन्होंने भी अपने जीवन काल में कई बार यह बात कह चुके हैं. जिस प्रकार की उम्मीद यहां की जनता को विकास कार्यों को लेकर थी वह पूरा नहीं कर पाए. मतलब अपनी मायूसी भी वह कई बार सार्वजनिक रूप से जता चुके हैं. राठौड़ ने कहा कि हाल ही में यहां लगने वाली दो पंचायत समितियों में भी पिछले पंचायत राज चुनाव में भाजपा ने कब्जा जमाया था. मतलब भाजपा यहां पर कांग्रेस की तुलना में मजबूत है.

पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव: खेमाराम मेघवाल ने भरा नामांकन, अरुण सिंह ने कहा- गहलोत सरकार में राजस्थान की स्थिति ठीक नहीं

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान अपनी योजना के तहत यहां के गांव में मीठा पानी पहुंचाने की योजना बनी जो कांग्रेस शासनकाल में ठहर सी गई है. वहीं, पिछली भाजपा सरकार के दौरान अमृत योजना के तहत सीवरेज और ड्रेनेज के लिए जो काम स्वीकृत हुए वह केवल जितने भाजपा के कार्यकाल में हुए उतने ही हो पाए, जबकि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में वह काम ठंडे बस्ते में डाल दिए गए. राठौड़ ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में गांव में विकास कार्य नहीं कराए गए, जिससे भी जनता परेशान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.