ETV Bharat / city

अलवर मूक बधिर बालिका मामले की यूपी चुनाव में सुनाई देगी गूंज, बीजेपी प्रियंका गांधी को घेरेगी...मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान - Diya Kumar on Alwar gang rape

अलवर मूक बधिर बालिका को लेकर बीजेपी प्रियंका गांधी को घेरने में जुटी है. वहीं इस मामले को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि मुझे शर्म आती है कि मैं ऐसे राजस्थान में जी रही हूं, जहां बहनें सुरक्षित नहीं है. मामले में राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग ने भी स्वप्रेरणा संज्ञान लिया है. उन्होंने 18 जनवरी तक इस मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के भी निर्देश दिए हैं.

Gangrape in Alwar, Jaipur latest news
अलवर मूक-बधिर बालिका
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 3:08 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 5:02 PM IST

जयपुर. अलवर में मूक-बधिर बालिका के साथ हुई दरिंदगी की घटना में अब सियासी उबाल आ गया है. भाजपा इस मुद्दे को लगातार भुनाते हुए कांग्रेस सरकार के साथ ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को भी घेरने में जुटी है. खुद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस मामले में पूरी जानकारी मांगी है. वहीं प्रदेश नेतृत्व भी इस मामले में लगातार हमलावर होकर कांग्रेस को घेर रहा है. बताया जा रहा है कि अब इसी मुद्दे पर यूपी में प्रियंका गांधी को भी भाजपा घेरेगी (BJP will surround Priyanka Gandhi).

अलवर में जो घटना हुई है, वह काफी विभत्स है और कहीं ना कहीं निर्भया कांड की तरह इसे भी लगातार मीडिया में सुर्खियां मिल रही है. राजस्थान के सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और वहां कांग्रेस की ओर से चुनाव की कमान प्रियंका गांधी ने संभाल रखी है. राजस्थान में जब यह घटना हुई तब प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ रणथंभौर में भ्रमण के लिए आई हुई थी (Priyanka Gandhi Ranthambhore Visit). लिहाजा भाजपा नेताओं ने अपने बयान में प्रदेश की गहलोत सरकार के साथ ही प्रियंका गांधी को भी लपेटा और अब प्रदेश भाजपा की ओर से इस संबंध में गठित कमेटी के सदस्य प्रियंका गांधी से मिलने रणथंभौर भी रवाना हो गए. इस कमेटी में पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा, सांसद जसकौर मीणा और प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल सदस्य हैं.

शर्म आती है कि मैं आज ऐसे राजस्थान में जी रही हूं जहां हमारी महिला बहने सुरक्षित नहीं है : दीया कुमारी

अलवर में मूक बधिर बालिका मामले को राजसमंद सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने बेहद दुखद और शर्मनाक घटना करार दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि मुझे बहुत शर्म आती है कि मैं आज ऐसे राजस्थान में जी रही हूं, जहां हमारी महिला बहनें सुरक्षित नहीं है. भाजपा सांसद के अनुसार वीर-वीरांगनाओं की धरती राजस्थान आज रेप कैपिटल बन चुकी है.

अलवर मामले को लेकर दीया कुमार का बयान

यह भी पढ़ें. अलवर मूक बधिर किशोरी मामला : सरकार ने जारी की सहायता राशि..चिकित्सा मंत्री पीड़िता से मिले, कहा- हालत खतरे से बाहर

दीया कुमारी (Diya Kumar on Alwar gang rape) ने एक बयान जारी कर यह बात कही. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की घटना राजस्थान में हुई उसके बाद प्रदेश सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है यह कुमारी ने कहा प्रदेश सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा दें भाजपा सांसद ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि अब तक इस घटनाक्रम के दोषियों को नहीं पकड़ा जा सका है. जिससे पुलिस प्रशासन और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है.

उदयपुर में महिला मोर्चा का विरोध

इस वारदात को लेकर गुरुवार को उदयपुर शहर के सूरजपोल चौराहे पर भाजपा शहर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर विरोध जताया. वही पूरे मामले को लेकर प्रदर्शन करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई. इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

यह भी पढ़ें. अलवर मूक बधिर किशोरी मामला : सरकार ने जारी की सहायता राशि..चिकित्सा मंत्री पीड़िता से मिले, कहा- हालत खतरे से बाहर

महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने कहा कि जिस तरह से राज्य की गहलोत सरकार ने बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई थी लेकिन अब महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नाकाम होती में नजर आ रही है. यही वजह है कि प्रदेश की बेटियों के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. महिला मोर्चा के अधिकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की तो बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा.

आईजी को भेंट की गई चूड़ियां, रंजीता कोली ने धरने की चेतावनी

अलवर में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने भरतपुर आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा को चूड़ियां भेंट की. वहीं भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने कैथवाड़ा दुष्कर्म पीड़िता आत्महत्या के मामले में 72 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें. Rape in Alwar :अलवर में मंदबुद्धि किशोरी से रेप कर पुल पर फेंका

एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

इसी क्रम में अलवर में एबीवीपी के पदाधिकारी डंडोत्री लगाकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. भाजपा की तरफ से अलवर के नंगली सर्किल पर धरना भी दिया जा रहा है. भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला.

दिव्यांग अधिकार महासंघ का प्रदर्शन

अलवर में मूक-बधिर बच्ची के साथ हुए मामले को लेकर दिव्यांग अधिकार महासंघ ने जयपुर में स्टैचू सर्किल पर विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है. राजस्थानी एसोसिएशन ऑफ डेफ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. मूक बधिर युवक-युवतियों ने घटना के खिलाफ आक्रोश जताया. मुक बधिर बच्ची के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है.

बोर्ड या कमेटी का गठन करने की मांग

दिव्यांग अधिकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत भाई गोयल ने सभी राजनेताओं से अपील करते हुए कहा कि घटना को राजनीतिक तूल नहीं दिया जाए. मासूम मूकबधिर बच्ची के साथ हुई घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. केंद्र सरकार की तरफ से भी इस तरह के मामलों को लेकर कोई पॉलिसी बनाई जाए. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बोर्ड या कमेटी का गठन किया जाए. राजस्थान एसोसिएशन ऑफ डेफ के अध्यक्ष शीलू पाही, संयुक्त सचिव अनिल जैन और महासचिव मनीष विजय ने भी घटना को अमानवीय बताते हुए तत्काल दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

मूक-बधिर बालिका से दरिंदगी मामले में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

अलवर में मूक बधिर नाबालिग बालिका के साथ हुई दरिंदगी के मामले में राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग ने भी स्वप्रेरणा संज्ञान लिया है. आयोग अध्यक्ष जस्टिस जी के व्यास ने इस मामले में अलवर पुलिस अधीक्षक को फोन कर दोषी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए. साथ ही 18 जनवरी तक इस मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के भी निर्देश दिए गए हैं. आयोग अध्यक्ष जस्टिस जी के व्यास ने मीडिया व समाचार पत्रों में छपी खबरों के आधार पर इस घटना को गंभीर मानते हुए संज्ञान लिया और प्रकरण रजिस्टर में दर्ज कराया. साथ ही जयपुर के जेके लोन अस्पताल अधीक्षक को फोन के जरिए आयोग में पीड़ित बच्ची के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं.

जयपुर. अलवर में मूक-बधिर बालिका के साथ हुई दरिंदगी की घटना में अब सियासी उबाल आ गया है. भाजपा इस मुद्दे को लगातार भुनाते हुए कांग्रेस सरकार के साथ ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को भी घेरने में जुटी है. खुद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस मामले में पूरी जानकारी मांगी है. वहीं प्रदेश नेतृत्व भी इस मामले में लगातार हमलावर होकर कांग्रेस को घेर रहा है. बताया जा रहा है कि अब इसी मुद्दे पर यूपी में प्रियंका गांधी को भी भाजपा घेरेगी (BJP will surround Priyanka Gandhi).

अलवर में जो घटना हुई है, वह काफी विभत्स है और कहीं ना कहीं निर्भया कांड की तरह इसे भी लगातार मीडिया में सुर्खियां मिल रही है. राजस्थान के सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और वहां कांग्रेस की ओर से चुनाव की कमान प्रियंका गांधी ने संभाल रखी है. राजस्थान में जब यह घटना हुई तब प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ रणथंभौर में भ्रमण के लिए आई हुई थी (Priyanka Gandhi Ranthambhore Visit). लिहाजा भाजपा नेताओं ने अपने बयान में प्रदेश की गहलोत सरकार के साथ ही प्रियंका गांधी को भी लपेटा और अब प्रदेश भाजपा की ओर से इस संबंध में गठित कमेटी के सदस्य प्रियंका गांधी से मिलने रणथंभौर भी रवाना हो गए. इस कमेटी में पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा, सांसद जसकौर मीणा और प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल सदस्य हैं.

शर्म आती है कि मैं आज ऐसे राजस्थान में जी रही हूं जहां हमारी महिला बहने सुरक्षित नहीं है : दीया कुमारी

अलवर में मूक बधिर बालिका मामले को राजसमंद सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने बेहद दुखद और शर्मनाक घटना करार दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि मुझे बहुत शर्म आती है कि मैं आज ऐसे राजस्थान में जी रही हूं, जहां हमारी महिला बहनें सुरक्षित नहीं है. भाजपा सांसद के अनुसार वीर-वीरांगनाओं की धरती राजस्थान आज रेप कैपिटल बन चुकी है.

अलवर मामले को लेकर दीया कुमार का बयान

यह भी पढ़ें. अलवर मूक बधिर किशोरी मामला : सरकार ने जारी की सहायता राशि..चिकित्सा मंत्री पीड़िता से मिले, कहा- हालत खतरे से बाहर

दीया कुमारी (Diya Kumar on Alwar gang rape) ने एक बयान जारी कर यह बात कही. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की घटना राजस्थान में हुई उसके बाद प्रदेश सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है यह कुमारी ने कहा प्रदेश सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा दें भाजपा सांसद ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि अब तक इस घटनाक्रम के दोषियों को नहीं पकड़ा जा सका है. जिससे पुलिस प्रशासन और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है.

उदयपुर में महिला मोर्चा का विरोध

इस वारदात को लेकर गुरुवार को उदयपुर शहर के सूरजपोल चौराहे पर भाजपा शहर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर विरोध जताया. वही पूरे मामले को लेकर प्रदर्शन करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई. इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

यह भी पढ़ें. अलवर मूक बधिर किशोरी मामला : सरकार ने जारी की सहायता राशि..चिकित्सा मंत्री पीड़िता से मिले, कहा- हालत खतरे से बाहर

महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने कहा कि जिस तरह से राज्य की गहलोत सरकार ने बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई थी लेकिन अब महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नाकाम होती में नजर आ रही है. यही वजह है कि प्रदेश की बेटियों के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. महिला मोर्चा के अधिकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की तो बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा.

आईजी को भेंट की गई चूड़ियां, रंजीता कोली ने धरने की चेतावनी

अलवर में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने भरतपुर आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा को चूड़ियां भेंट की. वहीं भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने कैथवाड़ा दुष्कर्म पीड़िता आत्महत्या के मामले में 72 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें. Rape in Alwar :अलवर में मंदबुद्धि किशोरी से रेप कर पुल पर फेंका

एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

इसी क्रम में अलवर में एबीवीपी के पदाधिकारी डंडोत्री लगाकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. भाजपा की तरफ से अलवर के नंगली सर्किल पर धरना भी दिया जा रहा है. भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला.

दिव्यांग अधिकार महासंघ का प्रदर्शन

अलवर में मूक-बधिर बच्ची के साथ हुए मामले को लेकर दिव्यांग अधिकार महासंघ ने जयपुर में स्टैचू सर्किल पर विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है. राजस्थानी एसोसिएशन ऑफ डेफ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. मूक बधिर युवक-युवतियों ने घटना के खिलाफ आक्रोश जताया. मुक बधिर बच्ची के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है.

बोर्ड या कमेटी का गठन करने की मांग

दिव्यांग अधिकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत भाई गोयल ने सभी राजनेताओं से अपील करते हुए कहा कि घटना को राजनीतिक तूल नहीं दिया जाए. मासूम मूकबधिर बच्ची के साथ हुई घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. केंद्र सरकार की तरफ से भी इस तरह के मामलों को लेकर कोई पॉलिसी बनाई जाए. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बोर्ड या कमेटी का गठन किया जाए. राजस्थान एसोसिएशन ऑफ डेफ के अध्यक्ष शीलू पाही, संयुक्त सचिव अनिल जैन और महासचिव मनीष विजय ने भी घटना को अमानवीय बताते हुए तत्काल दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

मूक-बधिर बालिका से दरिंदगी मामले में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

अलवर में मूक बधिर नाबालिग बालिका के साथ हुई दरिंदगी के मामले में राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग ने भी स्वप्रेरणा संज्ञान लिया है. आयोग अध्यक्ष जस्टिस जी के व्यास ने इस मामले में अलवर पुलिस अधीक्षक को फोन कर दोषी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए. साथ ही 18 जनवरी तक इस मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के भी निर्देश दिए गए हैं. आयोग अध्यक्ष जस्टिस जी के व्यास ने मीडिया व समाचार पत्रों में छपी खबरों के आधार पर इस घटना को गंभीर मानते हुए संज्ञान लिया और प्रकरण रजिस्टर में दर्ज कराया. साथ ही जयपुर के जेके लोन अस्पताल अधीक्षक को फोन के जरिए आयोग में पीड़ित बच्ची के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं.

Last Updated : Jan 14, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.