ETV Bharat / city

राज्यसभा उप चुनाव के लिए 13 अगस्त को बीजेपी खोलेगी अपने पत्ते: सतीश पूनिया - Jaipur Congress News

प्रदेश में राज्यसभा की एक खाली सीट पर उप चुनाव में कांग्रेस की ओर से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का चुनाव लड़ा जाना लगभग माना जा रहा है तो वहीं भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है. अब भाजपा ने 13 अगस्त को प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है. जिसके बाद भाजपा अपने पत्ते खोल सकती है.

Rajya Sabha by-election in Rajasthan, Jaipur BJP News, Rajya Sabha by-election on 13th August, राज्यसभा उप चुनाव न्यूज
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 8:47 PM IST

जयपुर. प्रदेश में मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का चुनाव लड़ा जाना लगभग तय है, लेकिन भाजपा की ओर से अब तक अपने पत्ते नहीं खोले जाने के चलते कांग्रेस ने भी मनमोहन सिंह के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं किया है. वहीं भाजपा ने इस संबंध में आगामी 13 अगस्त को प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है. जिसके बाद भाजपा अपने पत्ते खोल सकती है.

राज्य सभा उप चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक 13 को

संख्या बल के आधार पर नहीं लेकिन अंतरात्मा की आवाज पर हुए चुनाव तो जीतेंगे : पूनिया

राज्यसभा की खाली हुई एक सीट पर भाजपा ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का नाम तो लगभग फाइनल माना जा रहा है, लेकिन इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है. इस बीच भाजपा की नजरें अन्य दल और निर्दलीय विधायकों से समर्थन जुटाने की ओर है.

यह भी पढ़ें : हां, मैं भगवान श्रीराम की वंशज हूं, हमारी दिली तमन्ना है कि अयोध्या में बने भव्य मंदिर : सांसद दीया कुमारी

हालांकि भाजपा विधायक इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि विधायकों की संख्या बल के आधार पर ये चुनाव बीजेपी किसी भी सूरत में नहीं जीत सकती, लेकिन राष्ट्रपति का चुनाव भी अंतरात्मा की आवाज से हुआ था, ऐसे ही कुछ जादू की उम्मीद राज्यसभा के इस उप चुनाव में बीजेपी विधायक सतीश पूनिया को भी है.

13 अगस्त को प्रमुख नेताओं की बुलाई बैठक

फिलहाल, राज्यसभा चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख से पहले भाजपा ने अपने प्रमुख नेताओं की 13 अगस्त को बैठक बुलाई है और इसी बैठक में संभवत पार्टी राज्यसभा के इस उप चुनाव के लिए अपने पत्ते खोल सकती है. भाजपा प्रवक्ता सतीश पूनिया के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों में उप चुनाव भाजपा के लिए एक पॉलिसी मैटर है और इसमें तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर ही पार्टी अंतिम निर्णय लेगी.

यह भी पढ़ें : 'धारा' 370 के बाद सदस्यता अभियान को मिली धार, 6 दिन में ही जुड़ गए 8 लाख सदस्य

गौरतलब है कि आगामी 16 अगस्त तक राज्यसभा उप चुनाव के लिए नामांकन भरे जा सकते हैं. जबकि 19 अगस्त नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है. यदि चुनाव मैदान में एक से अधिक प्रत्याशी उतरे तो 26 अगस्त को चुनाव के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे.

जयपुर. प्रदेश में मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का चुनाव लड़ा जाना लगभग तय है, लेकिन भाजपा की ओर से अब तक अपने पत्ते नहीं खोले जाने के चलते कांग्रेस ने भी मनमोहन सिंह के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं किया है. वहीं भाजपा ने इस संबंध में आगामी 13 अगस्त को प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है. जिसके बाद भाजपा अपने पत्ते खोल सकती है.

राज्य सभा उप चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक 13 को

संख्या बल के आधार पर नहीं लेकिन अंतरात्मा की आवाज पर हुए चुनाव तो जीतेंगे : पूनिया

राज्यसभा की खाली हुई एक सीट पर भाजपा ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का नाम तो लगभग फाइनल माना जा रहा है, लेकिन इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है. इस बीच भाजपा की नजरें अन्य दल और निर्दलीय विधायकों से समर्थन जुटाने की ओर है.

यह भी पढ़ें : हां, मैं भगवान श्रीराम की वंशज हूं, हमारी दिली तमन्ना है कि अयोध्या में बने भव्य मंदिर : सांसद दीया कुमारी

हालांकि भाजपा विधायक इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि विधायकों की संख्या बल के आधार पर ये चुनाव बीजेपी किसी भी सूरत में नहीं जीत सकती, लेकिन राष्ट्रपति का चुनाव भी अंतरात्मा की आवाज से हुआ था, ऐसे ही कुछ जादू की उम्मीद राज्यसभा के इस उप चुनाव में बीजेपी विधायक सतीश पूनिया को भी है.

13 अगस्त को प्रमुख नेताओं की बुलाई बैठक

फिलहाल, राज्यसभा चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख से पहले भाजपा ने अपने प्रमुख नेताओं की 13 अगस्त को बैठक बुलाई है और इसी बैठक में संभवत पार्टी राज्यसभा के इस उप चुनाव के लिए अपने पत्ते खोल सकती है. भाजपा प्रवक्ता सतीश पूनिया के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों में उप चुनाव भाजपा के लिए एक पॉलिसी मैटर है और इसमें तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर ही पार्टी अंतिम निर्णय लेगी.

यह भी पढ़ें : 'धारा' 370 के बाद सदस्यता अभियान को मिली धार, 6 दिन में ही जुड़ गए 8 लाख सदस्य

गौरतलब है कि आगामी 16 अगस्त तक राज्यसभा उप चुनाव के लिए नामांकन भरे जा सकते हैं. जबकि 19 अगस्त नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है. यदि चुनाव मैदान में एक से अधिक प्रत्याशी उतरे तो 26 अगस्त को चुनाव के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे.

Intro:राज्यसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा 13 अगस्त तक खोलेगी अपने पत्ते- सतीश पूनिया सकारात्मक पक्ष दिखने पर पार्टी लेगी कोई निर्णय- पूनिया जयपुर (इंट्रो) प्रदेश में मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का लड़ा जाना लगभग तय है लेकिन भाजपा द्वारा अब तक अपने पत्ते नहीं खोले जाने के चलते कांग्रेस ने भी मनमोहन सिंह के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं किया है। वहीं भाजपा नए संबंध में आगामी 13 अगस्त को प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है जिसके बाद भाजपा अपने पत्ते खोल सकती है। संख्या बल के आधार पर नहीं लेकिन अंतरात्मा की आवाज पर हुए चुनाव तो जीतेंगे- पूनिया राज्यसभा की खाली हुई 1 सीट पर भाजपा ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का नाम तो लगभग फाइनल माना जा रहा है लेकिन इसकी औपचारिक ऐलान होना बाकी है। इस बीच भाजपा की नजरें अन्य दल और निर्दलीय विधायकों से समर्थन जुटाने की ओर है। हालांकि भाजपा विधायक इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि विधायकों की संख्या बल के आधार पर ये चुनाव बीजेपी किसी भी सूरत में नहीं जीत सकती लेकिन राष्ट्रपति का चुनाव भी अंतरात्मा की आवाज हुआ था, ऐसे ही कुछ जादू की उम्मीद राज्यसभा के इस उपचुनाव में बीजेपी विधायक सतीश पूनिया को भी है। बाईट- सतीश पूनिया, भाजपा प्रवक्ता व विधायक 13 अगस्त को अहम बैठक बीजेपी खोलेगी अपने पत्ते- फिलहाल राज्यसभा चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख से पहले भाजपा ने अपने प्रमुख नेताओं की 13 अगस्त को बैठक बुलाई है और इसी बैठक में संभवत पार्टी राज्यसभा के इस उपचुनाव के लिए अपने पत्ते खोल सकती है। भाजपा प्रवक्ता सतीश पूनिया के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों में उप चुनाव भाजपा के लिए एक पॉलिसी मैटर है और इसमें तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर ही पार्टी अंतिम निर्णय लेगी। बाईट- सतीश पूनिया, प्रदेश प्रवक्ता व भाजपा विधायक गौरतलब है कि आगामी 16 अगस्त तक राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरे जा सकते हैं जबकि 19 अगस्त नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। यदि चुनाव मैदान में एक से अधिक प्रत्याशी उतरे तो 26 अगस्त को चुनाव के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे। (edited vo pkg)


Body: (edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.