जयपुर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती भाजपा विशेष तरह से सेलिब्रेट करने की रणनीति बना रही है. गांधी जी की जयंती पर भाजपा की ओर से 150 किलोमीटर की पैदल यात्रा की जाएगी.
इस पैदल यात्रा में भाजपा पार्टी के सांसद और जनप्रतिनिधि समेत मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे जो अपने-अपने क्षेत्रों में 15 किलोमीटर तक चलेंगे. इसके बाद एक नियत स्थान पर मीटिंग राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने यह जानकारी दी.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी : 50 लाख की बीमा राशि हड़पने के लिए करवा दी खुद की हत्या...राजस्थान पुलिस का खुलासा
बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए मेघवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से चलाया जाएगा इससे पार्टी की ओर से अंतिम रूप दिया जा रहा है.