जयपुर. कांग्रेस जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने 'सरकार के तीन साल' के रिपोर्ट कार्ड पर अहम बैठक ली. सरकार बनने के 2.5 साल बाद साहू की ओर से पहली बैठक लेने पर विपक्ष ने तीखा हमला बोला है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सरकार की आधी उम्र बीत जाने के बाद कांग्रेस हाईकमान को जन घोषणा पत्र की याद आई.
राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि सरकार की आधी उम्र बीत जाने के बाद कांग्रेस हाईकमान को अब जाकर अपने जन घोषणा पत्र की याद आई है.
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस का जन घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है, जिसमें जनता से झूठे वादे कर घोषणाओं का अंबार लगाया गया, लेकिन इस दिशा में सरकार ढाई कोस भी नहीं चली. यह मिथ्य घोषणा पत्र ही कांग्रेस के पतन का कारण होगा.
उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गहलोत सरकार जनघोषणा पत्र में की गई अधिकतर घोषणाओं को पूरा करने का चाहे कितना भी दावा कर ले, लेकिन जनता भली-भांति जानती है कि विगत ढाई वर्ष से ज्यादा समय व्यतीत होने के बाद भी धरातल पर इन घोषणाओं का क्रियान्वयन दूरबीन से भी देखें तो दूर-दूर तक नजर नहीं आता है.
बीजेपी नेता राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जनता को अब पछतावा हो रहा है कि अपने वादों से यू-टर्न लेने में माहिर कांग्रेस पार्टी को हमने अपना कीमती वोट देकर गलती कर दी है, उसे भविष्य में अब कभी नहीं दोहराएंगे.