ETV Bharat / city

कांग्रेस हाई कमान को जन घोषणा पत्र की तब याद आई, जब सरकार की आधी उम्र बीत गईः राठौड़

कांग्रेस जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने 'सरकार के तीन साल' के रिपोर्ट कार्ड पर अहम बैठक ली. सरकार बनने के 2.5 साल बाद साहू की ओर से पहली बैठक लेने पर बीजेपी नेता और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तीखा हमला बोला.

राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट, Rajasthan News
राजेंद्र राठौड़
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:22 PM IST

जयपुर. कांग्रेस जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने 'सरकार के तीन साल' के रिपोर्ट कार्ड पर अहम बैठक ली. सरकार बनने के 2.5 साल बाद साहू की ओर से पहली बैठक लेने पर विपक्ष ने तीखा हमला बोला है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सरकार की आधी उम्र बीत जाने के बाद कांग्रेस हाईकमान को जन घोषणा पत्र की याद आई.

राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि सरकार की आधी उम्र बीत जाने के बाद कांग्रेस हाईकमान को अब जाकर अपने जन घोषणा पत्र की याद आई है.

राठौड़ ने कहा कि ​कांग्रेस का जन घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है, जिसमें जनता से झूठे वादे कर घोषणाओं का अंबार लगाया गया, लेकिन इस दिशा में सरकार ढाई कोस भी नहीं चली. यह मिथ्य घोषणा पत्र ही कांग्रेस के पतन का कारण होगा.

राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट, Rajasthan News
राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

यह भी पढ़ेंः लापरवाही क्यों? लॉन्ग टर्म वीज़ा पर आए 120 विदेशी नागरिकों को नहीं ढूंढ़ पा रही गहलोत सरकार, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गहलोत सरकार जनघोषणा पत्र में की गई अधिकतर घोषणाओं को पूरा करने का चाहे कितना भी दावा कर ले, लेकिन जनता भली-भांति जानती है कि विगत ढाई वर्ष से ज्यादा समय व्यतीत होने के बाद भी धरातल पर इन घोषणाओं का क्रियान्वयन दूरबीन से भी देखें तो दूर-दूर तक नजर नहीं आता है.

बीजेपी नेता राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जनता को अब पछतावा हो रहा है कि अपने वादों से यू-टर्न लेने में माहिर कांग्रेस पार्टी को हमने अपना कीमती वोट देकर गलती कर दी है, उसे भविष्य में अब कभी नहीं दोहराएंगे.

जयपुर. कांग्रेस जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने 'सरकार के तीन साल' के रिपोर्ट कार्ड पर अहम बैठक ली. सरकार बनने के 2.5 साल बाद साहू की ओर से पहली बैठक लेने पर विपक्ष ने तीखा हमला बोला है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सरकार की आधी उम्र बीत जाने के बाद कांग्रेस हाईकमान को जन घोषणा पत्र की याद आई.

राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि सरकार की आधी उम्र बीत जाने के बाद कांग्रेस हाईकमान को अब जाकर अपने जन घोषणा पत्र की याद आई है.

राठौड़ ने कहा कि ​कांग्रेस का जन घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है, जिसमें जनता से झूठे वादे कर घोषणाओं का अंबार लगाया गया, लेकिन इस दिशा में सरकार ढाई कोस भी नहीं चली. यह मिथ्य घोषणा पत्र ही कांग्रेस के पतन का कारण होगा.

राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट, Rajasthan News
राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

यह भी पढ़ेंः लापरवाही क्यों? लॉन्ग टर्म वीज़ा पर आए 120 विदेशी नागरिकों को नहीं ढूंढ़ पा रही गहलोत सरकार, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गहलोत सरकार जनघोषणा पत्र में की गई अधिकतर घोषणाओं को पूरा करने का चाहे कितना भी दावा कर ले, लेकिन जनता भली-भांति जानती है कि विगत ढाई वर्ष से ज्यादा समय व्यतीत होने के बाद भी धरातल पर इन घोषणाओं का क्रियान्वयन दूरबीन से भी देखें तो दूर-दूर तक नजर नहीं आता है.

बीजेपी नेता राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जनता को अब पछतावा हो रहा है कि अपने वादों से यू-टर्न लेने में माहिर कांग्रेस पार्टी को हमने अपना कीमती वोट देकर गलती कर दी है, उसे भविष्य में अब कभी नहीं दोहराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.