जयपुर. प्रदेश में डेंगू के बढ़ते प्रकोप और पांव पसार रहे कोविड-19 के साथ इस पर सियासत भी तेज हो गई है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (bjp leader ramlal sharma latest news) ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर डेंगू की रोकथाम के प्रबंधन में फेल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि डेंगू से निपटने में गहलोत सरकार पूरी तरह फेल हो गई है.
शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान में डेंगू का प्रकोप जारी है, लेकिन गहलोत सरकार गंभीर नहीं है. डेंगू से मरने वालों की संख्या सैकड़ों पार हो चुकी है. सरकार मौत के गलत आंकड़े जारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. इसके बावजूद सरकार कोरोना सैंपल जांच (corona sample test) की संख्या नहीं बढ़ा रही है.
बढ़ें- डेंगू से निपटने में गहलोत सरकार फेल, मास्टर प्लान बनाए राज्य सरकार : मुकेश दाधीच
रामलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा चाहती है कि राजस्थान के अंदर आने वाले समय में हालात नहीं बिगड़े. गहलोत सरकार ब्लड बैंकों के अंदर भी एसडीबी और आरडीबी के बैग भी उपलब्ध कराने में नाकाम रही है. शर्मा ने कहा कि राजस्थान में संचालित होने वाले ब्लड बैंकों में लोगों को खून नहीं मिल पा रहा है. लेकिन राजस्थान सरकार के नुमाइंदे जो कुर्सियों के ऊपर बैठे हैं चाहे निदेशक हो और चाहे जिले के अंदर सीएमएचओ के रूप में हो, कोई भी मामले को लेकर गंभीर नहीं है. अब जिस तरीके से कोविड संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़ी है. यह हम सब के लिए चिंताजनक है.