ETV Bharat / city

बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की गिरदावरी करवा मुआवजा दे गहलोत सरकार : भाजपा

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 6:06 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राज्य सरकार पर किसानों के मुद्दे पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने गहलोत सरकार से तत्काल इन्हें मुआवजा देने की मांग की है.

compensation for farmers
किसानों को मुआवजा देने की मांग

जयपुर. रामलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार तत्काल प्रभाव से किसानों के हुए नुकसान की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने का काम करे. भाजपा विधायक ने एक बयान जारी कर कहा कि कड़ाके की सर्दी और शीतलहर में आज भी कई जिले ऐसे हैं, जहां किसानों को केवल रात्रिकाल में बिजली दी जा रही है. सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने का काम करती है कि हमने कितने जिलों में दिन में बिजली देने का काम किया है, लेकिन धरातल पर सरकार के आदेशों की कोई क्रियान्वित नहीं है.

किसानों को मुआवजा देने की मांग

सरकार शीघ्र सभी जिलों के किसानों को दिन में बिजली देने के आदेशों की सख्ताई से पालना करावे. उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश के अंदर सरकार समानता से कार्य करने का दावा करती है तो वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तीन बिजली कंपनियों द्वारा अलग-अलग बिजली सप्लाई का काम किया जा रहा है. जिसमें अजमेर डिस्कॉम के उपभोक्ताओं के आज भी दो माह से बिजली के बिल वसूल किये जा रहे हैं, तो दूसरी ओर जयपुर डिस्कॉम में बिजली उपभोक्ताओं से प्रतिमाह बिजली के बिलो की वसूली की जा रही है.

पढ़ें : किसान आंदोलन के चलते अलवर प्रशासन अलर्ट...किसानों से की वार्ता

जिससे जयपुर डिस्कॉम के किसानों और आम उपभोक्ताओं को काफी आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है और कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द जयपुर डिस्कॉम के उपभोक्ताओं को भी दो माह से बिजली के बिल वसूलना प्रारंभ करे, ताकि जयपुर वासियों को भी राहत मिल सके.

जयपुर. रामलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार तत्काल प्रभाव से किसानों के हुए नुकसान की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने का काम करे. भाजपा विधायक ने एक बयान जारी कर कहा कि कड़ाके की सर्दी और शीतलहर में आज भी कई जिले ऐसे हैं, जहां किसानों को केवल रात्रिकाल में बिजली दी जा रही है. सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने का काम करती है कि हमने कितने जिलों में दिन में बिजली देने का काम किया है, लेकिन धरातल पर सरकार के आदेशों की कोई क्रियान्वित नहीं है.

किसानों को मुआवजा देने की मांग

सरकार शीघ्र सभी जिलों के किसानों को दिन में बिजली देने के आदेशों की सख्ताई से पालना करावे. उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश के अंदर सरकार समानता से कार्य करने का दावा करती है तो वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तीन बिजली कंपनियों द्वारा अलग-अलग बिजली सप्लाई का काम किया जा रहा है. जिसमें अजमेर डिस्कॉम के उपभोक्ताओं के आज भी दो माह से बिजली के बिल वसूल किये जा रहे हैं, तो दूसरी ओर जयपुर डिस्कॉम में बिजली उपभोक्ताओं से प्रतिमाह बिजली के बिलो की वसूली की जा रही है.

पढ़ें : किसान आंदोलन के चलते अलवर प्रशासन अलर्ट...किसानों से की वार्ता

जिससे जयपुर डिस्कॉम के किसानों और आम उपभोक्ताओं को काफी आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है और कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द जयपुर डिस्कॉम के उपभोक्ताओं को भी दो माह से बिजली के बिल वसूलना प्रारंभ करे, ताकि जयपुर वासियों को भी राहत मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.